Adhir Ranjan Chowdhury: विवादित ट्वीट को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने दर्ज कराई शिकायत, बोले- अकाउंट किया गया था हैक
Adhir Ranjan Chowdhury: विवादित ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली के साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था.
Adhir Ranjan Chowdhury On Deleted Tweet: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज 31वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने उन्हें याद करते हुए एक ट्वीट किया जिसको उन्होंने थोड़ी देर बाद डिलीट कर दिया. दरअसल, अधीर रंजन के ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर को ट्वीट किया गया.
इस तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का चित्र दिखा जिसके साथ लिखा था, 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती कांपती है.' बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री और राजीव गांधी की मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगे को लेकर ये बात कही गई थी. वहीं इस ट्वीट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया. इस ट्वीट को लेकर अब अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली के साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury claims that his Twitter account was hacked and has filed a Police complaint with South Avenue Police Station, New Delhi. pic.twitter.com/E07dZL0Dyq
— ANI (@ANI) May 21, 2022
अकाउंट हैक कर लिया गया था- अधीर रंजन
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने इस ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. इस ट्वीट से उनका कुछ लेना देना नहीं है. बता दें कि, आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि है. सन 1991 में आज ही के दिन आत्मघाती बम धामाके में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने दिल्ली के वीर भूमि में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं, राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.
ये भी पढ़ें-
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अधीर रंजन चौधरी ने किया विवादित ट्वीट, बाद में डिलीट कर दी ये सफाई