पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने वाले ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार, अधीर रंजन ने कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया है. पीएम मोदी के इस ट्वीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनको जवाब दिया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने अगले रविवार तक सोशल मीडिया छोड़ने का इशारा किया और उधर विपक्ष ने उन पे निशाना साध दिया. एक तरफ जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि सोशल मीडिया नहीं नफरत छोड़ें वहीं लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत मे कहा कि अगर प्रधानमंत्री दिल्ली में हुए दंगों को लेकर होकर ऐसा कर रहे हैं तो बेहतर होगा वो सोशल मीडिया नहीं बल्कि जिम्मेदारी लेकर अपना पद छोड़ दें.
अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री असल मुद्दे से ध्यान भटकने के लिए ऐसा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने पीएम पर निशाना साधते हुए बयान दिया कि सोशल मीडिया छोड़ने से बेहतर प्रधानमंत्री उन लोगों को सोशल मीडिया पर फॉलो करना छोड़ दें जो नफरत फैलाते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री ने अपनी ट्वीट मे ये भी कहा है कि वो अपने इस इरादे के विषय में लोगों को खुद ही जानकारी देंगे. तब तक कयासों का दौर भी बखूब जारी है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘’हो सकता है कि पीएम मोदी के अंदर कोई दुख हो. दिल्ली में हिंसा हुई है. हो सकता है उनको पछतावा हो रहा हो. लेकिन सोशल मीडिया छोड़ने से क्या होगा? उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.’’ वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट किया, ‘’पीएम मोदी की सोशल मीडिया छोड़ने की "चाल" ज्वलंत मुद्दों से देश का ध्यान हटाने के लिए है.’’
राहुल गांधी ने क्या कहा?
Modi Ji's new ploy of leaving social media is to divert the attention of the nation from burning issues. pic.twitter.com/i0yF4bDZm5
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) March 2, 2020
अधीर रंजन चौधरी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘’सोशल मीडिया नहीं नफरत छोड़िए.’’ वहीं, रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, ''क्या आप अपने ट्रोल आर्मी को ये सलाह देंगे जो आपके नाम पर हर पल दूसरों को धमकाने का काम करते हैं.''
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
ये भी पढ़ें-
मौत की अफवाह पर अमर सिंह ने जारी किया वीडियो, बोले- टाइगर अभी जिंदा है