Adhir Ranjan Choudhary Viral Video without Helmet: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेरहमपुर (Berhampore) के पास कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) का बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने का वीडियो वायरल हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल इस वीडियो में कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं के साथ खुली सड़क पर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोशल मीडिया वायरल वीडिया पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है, ''अगर पुलिस मुझे दंडित करती है तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस जगह मैं बाइक चला रहा था वहां कोई नहीं था.'' मैंने लंबे समय के बाद सवारी की क्योंकि उस जगह से मेरी यादें जुड़ी हुई हैं."
बेरहमपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं अधीर रंजन चौधरी
बता दें लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी अक्सर अपने किसी न किसी बयान को लेकर विवादों या सुर्खियों में रहते हैं.
अधीर रंजन पश्चिम बंगाल के बेरहमपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर भी विवादित टिप्पणी करने पर आलोचना के शिकार बने थे
कांग्रेस सांसद अधीर ने साल 2022 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर भी एक विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद से सियासी हल्के में बवाल खड़ा हो गया था. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन को तलब भी किया था. इसके बाद उन्होंने अपनी जुबान फिसलने को इस विवादित टिप्पणी का कारण भी बताया था. एक पत्र लिखकर अपनी इस टिप्पणी के लिए राष्ट्रपति से माफी भी मांगी थी.
अधीर रंजन ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भी की थी विवादित ट्वीट
कांग्रेस नेता ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विवादित ट्वीट कर नया बवाल खड़ा किया था. पिछले साल राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद करते हुए उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया था, ‘जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.
यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी का सिर झुकाने की हिम्मत सरकार में नहीं', अधीर रंजन का हमला, कहा- हिम्मत है तो...