कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- आर्थिक विफलता, चीनी घुसपैठ और कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री चुप क्यों ?
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाए कि लद्दाख में चीनी घुसैपठ के दौरान केंद्र सो रहा था और जानना चाहा कि मामले पर संसद में चर्चा कराने के लिए वह सशंकित क्यों है.
कोलकाता: आर्थिक विफलता, राष्ट्रीय सुरक्षा और कोरोना वायरस महामारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल करते हुए पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को कहा कि इन तीन मोर्चे पर केंद्र सरकार विफल है.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाए कि लद्दाख में चीनी घुसैपठ के दौरान केंद्र सो रहा था और जानना चाहा कि मामले पर संसद में चर्चा कराने के लिए वह सशंकित क्यों है.
मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर में चौधरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और कोविड-19 महामारी से जुड़े मुद्दों पर चुप क्यों हैं? उन्हें बोलना चाहिए... इन तीनों मोर्चे पर केंद्र सरकार पूरी तरफ विफल रही है.’’
चौधरी ने कहा, ‘‘केंद्र अपनी विफलताओं को स्वीकार करने के बजाए भ्रामक तथ्य और आंकड़े पेश कर उन्हें छिपा रहा है और ध्यान भटका रहा है.’’ उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था पर करारा प्रहार किया है और कहा कि क्या केंद्र सरकार इसके निष्कर्षों से इंकार कर सकती है.
अधीर रंजन चौधरी का कहना है, ‘‘पिछले संसद सत्र के दौरान केंद्र सरकार लद्दाख और अर्थव्यवस्था पर चर्चा करने को लेकर सशंकित थी. छिपाने के लिए क्या है? जब चीन की सेना हमारे क्षेत्र में घुसपैठ कर रही थी तो सरकार सो रही थी.’’
चौधरी ने कहा, ‘‘हमारी सेना बहादुरी से लड़ी और हमें उस पर गर्व है. लेकिन हमारे राजनीतिक नेतृत्व की विफलता के कारण... संकट से ठीक तरीके से नहीं निपटा जा सका.’’
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में किसी केस की जांच के लिए CBI को पहले लेनी होगी इजाजत