नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के घर में बने दफ्तर में तीन लोगों ने घुसकर स्टाफ से मारपीट की. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने अधीर रंजन की सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमें कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी के ऑफिस में कुछ लोगों द्वारा दुर्व्यवहार और तोड़फोड़ की शिकायत मिली.
बता दें कि अधीर रंजन के आवास पर मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तीन लोगों ने तोड़फोड़ की. पुलिस ने कहा कि आरोपी शख्स चाहते थे कि वहां के स्टाफ उन्हें फोन पर अधीर रंजन चौधरी से संपर्क करा दें लेकिन स्टाफ ने मना कर दिया. जांच जारी है. कांग्रेस सांसद का घर उनके ऑफिस से ही अटैच है. कांग्रेस सांसद के ऑफिस ने बताया कि मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे हमला हुआ. हाउस स्टाफ के साथ मारपीट की गई.
अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं. कांग्रेस ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के दफ़्तर पर हुई तोड़फोड़ की हम कर कड़ी निंदा करते हैं. दिल्ली पुलिस को उन हमलावरों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.''
यह भी पढ़ें-
गुरुग्राम में एमपी की राजनीति का मिडनाइट ड्रामा, कांग्रेस का दावा- बीजेपी ने जबरन कैद किए विधायक
पीएम मोदी से कांग्रेस ने कहा- उन्नाव रेप पीड़िता को सौंप दीजिए सोशल मीडिया अकाउंट