Ahmed Patel Death Live Updates: कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल का निधन, राष्ट्रपति कोविंद ने जताया शोक

Ahmed Patel Death Live Updates: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का निधन हो गया है. 71 साल के अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. इसके बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था,  लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. अहमद पटेल 15 नवंबर से आईसीयू में भर्ती थे. अहमद पटेल के निधन से जुड़ी छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Nov 2020 12:31 PM
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा सहित राज्य के कई नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन की खबर सुन काफी स्तब्ध और दुखी हूं. हमारे देश और कांग्रेस को यह एक बड़ी क्षति है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’ वहीं मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने शोक संदेश में कहा, ‘‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अहमद पटेल जी के निधन से काफी दुखी हूं. उनके परिवार, समर्थकों को मेरी संवेदनाएं हैं. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि. ओम शांति.’’
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा, ‘‘कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन की सूचना से व्यथित हूं. वह एक दक्ष सांसद थे जिनके पास रणनीतिक कौशल के साथ-साथ जन नेता का आकर्षण था. उनका सौम्य और मिलनसार व्यक्तित्व ही था जिसकी वजह से हर राजनीतिक दल में उनके मित्र थे. उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’’
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है, ''वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व राज्यसभा सांसद अहमद पटेल जी का निधन दुखद है. वे सभी से मधुर संबंध रखने वाले ऐसे व्यक्तित्व थे,जिनकी सभी दलों के नेताओं से सद्भावना थी. उनके निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ है उसकी पूर्ति असम्भव है. मेरी संवेदनाएं सभी परिजनों के साथ हैं.''
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ''कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. अहमद पटेल जी का कांग्रेस पार्टी और सार्वजनिक जीवन में बड़ा योगदान रहा. मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.''
एक शोक संदेश में सोनिया गांधी ने कहा, 'अहमद पटेल के जाने से मैंने एक ऐसा सहयोगी खो दिया है जिनका पूरी जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था. उनकी निष्ठा और समर्पण, अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, मदद के लिए हमेशा मौजूद रहना और उनकी शालीनता कुछ ऐसी खूबियां थीं, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती थीं. मैंने ऐसा कॉमरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र खो दिया जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता. मैं उनके निधन पर शोक प्रकट करती हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं.'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सोनिया गांधी फिलहाल गोवा में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं. कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी खराब तबीयत की वजह से अहमद पटेल के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगी.
कोरोना वायरस से संक्रमित पटेल पिछले करीब एक माह से गुरूग्राम के अस्पताल में भर्ती थे. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे पटेल पार्टी के संकटमोचक के रूप में भी जाने जाते थे.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया है, ''अहमद जी न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी सहकर्मी थे, जिनसे मैंने लगातार सलाह ली, वे एक ऐसे दोस्त थे, जो हम सभी के साथ खड़े रहे, दृढ़, निष्ठावान और अंत तक भरोसेमंद रहे. उनका निधन एक विशाल शून्य छोड़ देता है. उनकी आत्मा को शांति मिले.''
हार्दिक पटेल ने आगे कहा है, ''कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और हम नौजवानों के मार्गदर्शक अहमद भाई पटेल का निधन हुआ है. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं. अहमद भाई ने मुझे सामाजिक, राजकीय और वैचारिक रूप से मज़बूत बनाने का काम किया हैं. अहमद भाई गुजरात की जनता के हमदर्द थे.''
अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने लिखा है, ''जब भी मैं दिल्ली अहमद भाई से मिलने जाता था तब वो मुझे बिना खाना खिलाए नहीं जाने देते थे. अहमद भाई सच में बहुत अच्छे व्यक्ति थे. वादा और दोस्ती निभाने वाले इस व्यक्ति का अचानक चले जाना हम सब के लिए दुःखद हैं. भगवान उनके परिवार को हिम्मत दें. ॐ शान्ति.''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है, ''यह एक दुखद दिन है. अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. वह अपने सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे. वह एक जबरदस्त संपत्ति थे. हम उन्हें हमेशा याद करेंगे. फैजल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमद पटेल के निधन पर ट्वीट किया है और उनके बेटे फैजल पटेल से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, ''अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल समाज की सेवा में बिताए. अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाने वाले अहमद पटेल को कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी. उनके बेटे फैजल से बात की है और संवेदना व्यक्त की. अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले.''
उन्होंने आगे कहा, ''अहमद भाई बहुत ही धार्मिक व्यक्ति थे और कहीं पर भी रहें, नमाज़ पढ़ने से कभी नहीं चूकते थे. आज देव उठनी एकादशी भी है जिसका सनातन धर्म में बहुत महत्व है. अल्लाह उन्हें जन्नतउल फ़िरदौस में आला मक़ाम अता फ़रमाएं. आमीन.''
अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है, ''अहमद पटेल नहीं रहे. एक अभिन्न मित्र विश्वसनीय साथी चला गया. हम दोनों सन् 1977 से साथ रहे. वे लोकसभा में पहुंचे. मैं विधान सभा में. हम सभी कांग्रेसियों के लिए वे हर राजनैतिक मर्ज़ की दवा थे. मृदुभाषी, व्यवहार कुशल और सदैव मुस्कुराते रहना उनकी पहचान थी.

बैकग्राउंड

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का निधन हो गया है. 71 साल के अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. इसके बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था,  लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. अहमद पटेल 15 नवंबर से आईसीयू में भर्ती थे.


बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी


 


अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा, ''पिता अहमद पटेल का निधन आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर हुआ है. एक महीने पहले वह कोरोना से संक्रमित हुए थे और शरीर के कई अंगों के काम बंद करने की वजह से उनकी हालत बिगड़ रही थी. खुदा उन्हें जन्नत दे. आप सभी से अनुरोध है कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए भीड़ इकट्ठा न करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.''


 


यह भी पढ़ें-


 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का कोरोना से निधन, मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज


 


उद्धव बोले- महाराष्ट्र में मंडरा रहा कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, लेकिन कुछ पार्टियां विरोध-प्रदर्शन में जुटीं


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.