क्या चुनाव की तारीख के लिए पीएम के कार्यक्रमों के पूरे होने का इंतजार कर रहा है EC- कांग्रेस
कांग्रेस ने सोमवार को सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग आम चुनाव की तिथियों की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रमों के पूरा होने का इंतजार कर रहा है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर सरकारी कार्यक्रमों का इस्तेमाल राजनीतिक सभाओं के लिए करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने सोमवार को सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग आम चुनाव की तिथियों की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रमों के पूरा होने का इंतजार कर रहा है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर यह भी दावा किया कि सरकार अपने आखिरी मिनट तक सरकारी पैसों का उपयोग अपने प्रचार के लिए करने की कोशिश कर रही है.
Using govt functions as an excuse for political rallies, flooding TV/radio and print with political ads, It is seems that EC is giving the government a long rope to campaign till the last moment using public money
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) March 4, 2019
अहमद पटेल ने पूछा, ''क्या चुनाव आयोग आम चुनाव के लिए तिथियों की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री के आधिकारिक यात्रा कार्यक्रमों के पूरा होने का इंतजार कर रह है?''
Is the Election Commission waiting for the Prime Minister’s “official” travel programs to conclude before announcing dates for General Elections?
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) March 4, 2019
पटेल ने दावा किया, ''सरकारी कार्यक्रमों का इस्तेमाल राजनीतिक सभाओं, टीवी/रेडियो और प्रिंट पर राजनीतिक विज्ञापनों लिए हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि चुनाव आयोग सरकार को पूरी छूट दे रहा है कि वह आखिरी मिनट तक पैसे का उपयोग करे.''
कोच्चि को कराची बोल गए पीएम मोदी, फिर कहा- इन दिनों दिमाग में पाकिस्तान ही रहता है
यह भी देखें