Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव सात चरणों के मतदान के बाद खत्म हो चुके हैं. इस बीच कांग्रेस ने काउंटिंग के एक नए नियम को लेकर आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने वोटों की काउंटिंग के दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) टेबल पर उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंटों को बैठने की इजाजत नहीं देने के नए नियम पर सवाल उठाया है. वहीं, चुनाव आयोग ने इस पर जवाब दिया है.
एक्स पर एक पोस्ट में माकन ने कहा, "पहली बार उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंटों को एआरओ टेबल पर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. मैंने अब तक 9 लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ा है और ऐसा पहली बार हो रहा है. अगर ये बात सच है तो फिर ये ईवीएम में कथित छेड़छाड़ से भी ज्यादा बड़ी चीज है. मैं हर उम्मीदवार के लिए इस मुद्दे को उठा रहा हूं. मुझे उम्मीद है चुनाव आयोग जल्द ही इसे ठीक करेगा."
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता के आरोपों का चुनाव आयोग की तरफ से जवाब भी दिया गया है. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि काउंटिंग एजेंटों को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) टेबल पर बैठने की इजाजत है. माकन के ट्वीट का जवाब देते हुए चुनाव अधिकारी ने कहा, "यह स्पष्ट किया जाता है कि उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंटों को आरओ/एआरओ की टेबल पर जाने की अनुमति है."
4 जून को होगी वोटों की गिनती
चुनाव आयोग के मुताबिक, 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 58 सीटों पर सातवें चरण के तहत शनिवार को मतदान समाप्त हुआ. सातवें चरण में 62.36 फीसदी वोटिंग हुई. वोटों की गिनती 4 जून को होगी, तब जाकर पता चलेगा कि 543 सीटों पर किस पार्टी को जीत मिल रही है. कई सारे एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार बनने की उम्मीद जताई गई है.
यह भी पढ़ें: PM Modi News: हीटवेव, चक्रवात और 100 दिन का एजेंडा...PM ने बुलाईं 7 बैठकें, एग्जिट पोल के बाद एक्शन मोड में मोदी