Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस में मचा बवाल अभी पूरी तरह से नहीं थमा है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच खींचतान ने कांग्रेस आलाकमान की नाक में दम कर दिया है. दिसंबर के पहले हफ्ते में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) राजस्थान (Rajasthan) में प्रवेश करने वाली है. इसके अलावा एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी है. इससे पहले अजय माकन (Ajay Maken) ने राजस्थान के प्रभारी पद छोड़ने की इच्छा जताई है.
गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के कार्यभार संभालने के समय अजय माकन ने अन्य महासचिवों के साथ पहले ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन अब उन्होंने राजस्थान के प्रभारी के पद से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर करते हुए एक चिट्ठी लिखी है. सूत्रों के मुताबिक, अजय माकन के इस कदम के पीछ 25 सितंबर को राजस्थान में हुए सियासी घटनाक्रम को वजह बताया जा रहा है.
जयपुर से खाली हाथ लौटना पड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे सीएम अशोक गहलोत की जगह राजस्थान में नया सीएम चुनने के लिए पार्टी आलाकमान को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित करने के लिए 25 सितंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. प्रभारी अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खरगे को पर्यवेक्षक बना कर जयपुर (Jaipur) भेजा गया था. प्रस्तावित बैठक से ठीक पहले गहलोत समर्थक विधायकों ने बगावत कर दी, जिसके कारण माकन और मल्लिकाअर्जुन खरगे को खाली हाथ दिल्ली लौटना पड़ा.
सोनिया गांधी से अजय माकन की शिकायत
अनुशासनहीनता के आरोप में दो मंत्रियों समेत गहलोत ने तीन करीबी नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. बगावत के कुछ दिन बाद दस जनपथ पहुंच कर अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से माफी मांगी और खुद को कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से अलग कर लिया. गहलोत ने सोनिया गांधी से प्रभारी अजय माकन की शिकायत भी की थी.
सचिन पायलट खेमा नाराज
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद से खरगे ने राजस्थान को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. इससे सचिन पायलट का खेमा नाराज है. हाल में ही पायलट ने एबीपी न्यूज पर बयान दिया था कि 25 सितंबर के मामले में पार्टी को कार्रवाई करनी ही होगी. अब प्रभारी माकन ने पद छोड़ने की बाद कह कर साफ कर दिया है राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. अजय माकन ने ये चिट्ठी ऐसे समय पर लिखी है, जब सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र जा रहे हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 5 दिसंबर को राजस्थान के झालावाड़ पुहंचेगी.
इसे भी पढ़ेंः-
G20 Summit: बाली की मुलाकात ने खोले पीएम मोदी- शी जिनपिंग संवाद के बंद दरवाजे