Tripura Election 2023: त्रिपुरा में बाइक रैली के दौरान कांग्रेस नेता अजॉय कुमार पर हमला, पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप
Congress: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये भिड़ंत उस वक्त हुई जब कांग्रेस के पूर्व सांसद अजॉय कुमार बाइक रैली निकाल रहे थे.
![Tripura Election 2023: त्रिपुरा में बाइक रैली के दौरान कांग्रेस नेता अजॉय कुमार पर हमला, पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप Congress leader Ajoy Kumar attacked during bike rally in Tripura congress party blames BJP Tripura Election 2023: त्रिपुरा में बाइक रैली के दौरान कांग्रेस नेता अजॉय कुमार पर हमला, पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/9acb60f0db4f338c9d68eab185b8d8be1674058693585607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Attack On Ajoy Kumar: त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तीनों राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा और 02 मार्च को नतीजे सामने आएंगे. राज्य में चुनाव का ऐलान होते ही हिंसा की खबरें सामने आने लगीं. चुनाव ऐलान के कुछ देर बाद ही बीजेपी और कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
ये भिड़ंत उस वक्त हुई जब कांग्रेस के पूर्व सांसद अजॉय कुमार बाइक रैली निकाल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजॉय कुमार पर हमला त्रिपुरा के मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर हमला किया है. कांग्रेस पार्टी का दावा है कि अजॉय कुमार पर हमला त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी की मौजूदगी में हुआ है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करके कहा, "त्रिपुरा में बाइक रैली के दौरान प्रदेश प्रभारी अजॉय कुमार पर भाजपाई गुंडों ने जानलेवा हमला किया. यह हमला त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी की मौजूदगी में हुआ है. हमले में अजॉय कुमार जी गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है. हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं." कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस हमले की निंदा की.
त्रिपुरा में बाइक रैली के दौरान प्रदेश प्रभारी @drajoykumar जी पर भाजपाई गुंडों ने जानलेवा हमला किया।
— Congress (@INCIndia) January 18, 2023
यह हमला त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी की मौजूदगी में हुआ है।
हमले में अजॉय कुमार जी गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। pic.twitter.com/moiD8VXgdT
कांग्रेस अध्यक्ष ने घटना की निंदा की
खरगे ने एक ट्वीट करके कहा, "यह बेहद निंदनीय है कि त्रिपुरा के मजलिसपुर में बीजेपी मंत्री ने कांग्रेस प्रभारी अजॉय कुमार के खिलाफ हिंसा और शारीरिक हमले का इस्तेमाल किया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. ये उस वक्त हुआ जब चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और हिंसा मुक्त चुनाव कराने का वादा किया. उन्होंने सवाल किया कि क्या बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई होगी."
It is highly reprehensible that a Tripura BJP Minister has used violence & physical assault against AICC Incharge Shri @drajoykumar in Majlishpur today.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 18, 2023
Law & Order has collapsed in the state. High time @ECISVEEP ensures fair & violence free elections & act against the BJP.
सुदीप राय बर्मन ने लिया हालचाल
घटना की जानकारी मिलते हीअगरतला विधायक सुदीप राय बर्मन वहां पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से अजॉय कुमार का हाल जाना. साथ ही हमले की कड़ी निंदा की है. फिलहाल अगरतल्ला के गोविंद वल्लभ पंत अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि डॉ. अजॉय कुमार झारखंड के जमशेदपुर लोकसभा के सांसद रहे हैं. वर्तमान में वो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उन्हें त्रिपुरा का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)