Attack On Ajoy Kumar: त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तीनों राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा और 02 मार्च को नतीजे सामने आएंगे. राज्य में चुनाव का ऐलान होते ही हिंसा की खबरें सामने आने लगीं. चुनाव ऐलान के कुछ देर बाद ही बीजेपी और कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
ये भिड़ंत उस वक्त हुई जब कांग्रेस के पूर्व सांसद अजॉय कुमार बाइक रैली निकाल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजॉय कुमार पर हमला त्रिपुरा के मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर हमला किया है. कांग्रेस पार्टी का दावा है कि अजॉय कुमार पर हमला त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी की मौजूदगी में हुआ है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करके कहा, "त्रिपुरा में बाइक रैली के दौरान प्रदेश प्रभारी अजॉय कुमार पर भाजपाई गुंडों ने जानलेवा हमला किया. यह हमला त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी की मौजूदगी में हुआ है. हमले में अजॉय कुमार जी गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है. हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं." कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस हमले की निंदा की.
कांग्रेस अध्यक्ष ने घटना की निंदा की
खरगे ने एक ट्वीट करके कहा, "यह बेहद निंदनीय है कि त्रिपुरा के मजलिसपुर में बीजेपी मंत्री ने कांग्रेस प्रभारी अजॉय कुमार के खिलाफ हिंसा और शारीरिक हमले का इस्तेमाल किया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. ये उस वक्त हुआ जब चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और हिंसा मुक्त चुनाव कराने का वादा किया. उन्होंने सवाल किया कि क्या बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई होगी."
सुदीप राय बर्मन ने लिया हालचाल
घटना की जानकारी मिलते हीअगरतला विधायक सुदीप राय बर्मन वहां पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से अजॉय कुमार का हाल जाना. साथ ही हमले की कड़ी निंदा की है. फिलहाल अगरतल्ला के गोविंद वल्लभ पंत अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि डॉ. अजॉय कुमार झारखंड के जमशेदपुर लोकसभा के सांसद रहे हैं. वर्तमान में वो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उन्हें त्रिपुरा का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.