अगस्ता वेस्टलैंड केस: एके एंटनी बोले- सोनिया और राहुल गांधी ने रक्षा सौदों में कभी हस्तक्षेप नहीं किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 29 दिसंबर को 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में अदालत में 'मिसेज गांधी' और 'बिग मैन आर' का जिक्र किया था.
नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामले में कथित तौर पर 'मिशेज गांधी' (सोनिया गांधी) का नाम आने पर बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता देशभर के अन्य हिस्सों में प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साध रहे हैं. वहीं कांग्रेस इसी झूठा प्रचार बता रही है. नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने रक्षा सौदों में कभी हस्तक्षेप नहीं किया. उन्होंने कहा, ''सरकार, बीजेपी झूठ गढ़ने के लिये एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही हैं.''
एंटनी ने कहा, ''अगस्ता वेस्टलैंड की खरीद एक पेशेवर फैसला था जिसे वायुसेना और एसपीजी की सलाह पर लिया गया. यह कतई राजनीतिक फैसला नहीं था. इस खरीद में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलते ही हमारी सरकार ने अभूतपूर्व फैसला लेते हुए इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए.''
उन्होंने आगे कहा, ''हम मिलान कोर्ट में एक पक्ष बने. इस फैसले को पेशेवर वकीलों की मदद से लड़े और हम जीते. हमने अगस्ता को दिया बैंक गारंटी का सारा पैसा वसूल किया. सरकार छोड़ने से पहले हमने सौदा निरस्त किया.''
हेलीकॉप्टर घोटाला: 2004 से 2014 तक घोटाले ही घोटाले हुए, माफी मांगें राहुल- योगी आदित्यनाथ
एंटनी ने आगे कहा, ''मोदी सरकार ने उस कम्पनी को सजा देने की बजाय समर्थन दिया. उनको एरो इंडिया में न्यौता दिया, मेक इन इंडिया में साझेदार बनाया.''
योगी बोले- माफी मांगे कांग्रेस उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इस पार्टी ने जीवन के हर क्षेत्र में घोटाले किये हैं और इसके लिये इस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिये.
योगी ने कहा कि कांग्रेस बार-बार अपने कारनामों के जरिये इस देश के आम नागरिकों और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती रही है. वर्ष 2004 से 2014 के बीच केन्द्र में अपनी सरकार के कार्यकाल में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं था जिसमें कांग्रेस ने घोटाला ना किया हो. जल, थल, नभ, अंतरिक्ष और पाताल समेत जीवन के हर क्षेत्र में कांग्रेस ने घोटाला किया.
क्यों बरपा हंगामा? प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 29 दिसंबर को 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले को एक नाटकीय मोड़ देते हुए एक विशेष अदालत में 'मिसेज गांधी' और 'बिग मैन आर' का जिक्र किया, जिसे सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के रूप में देखा जा रहा है. ईडी ने ये नाम सौदे में कथित बिचौलिए ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल की सात दिनों की अतिरिक्त हिरासत मिलने पर अदालत में लिए.
मिशेल के एक नोट का हवाला देते हुए एजेंसी हालांकि यह स्पष्ट कर पाने में विफल रही थी 'मिसेज गांधी' और 'बिग मैन आर' कौन हैं. ईडी के वकील ने कहा, "हमें इस तरह के कोड का खुलासा करने के लिए दस्तावेजों को समझने की जरूरत है." चार दिसंबर वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में आरोपी बिचौलिया ब्रिटिश कारोबारी क्रिश्चियन मिशेल को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित किया गया था.