अलका लांबा की संपत्ति हुई दोगुनी, चुनावी हलफनामे में 2.8 करोड़ की प्रॉपर्टी होने की बात बताई
आप से कांग्रेस में गईं अलका लांबा ने चुनावी हलफनामे में 2.8 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है. यह पिछले विधानसभा चुनाव में दिए ब्योरे का दोगुना है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अलका लांबा की प्रॉपर्टी में पिछले पांच साल में दोगुनी वृद्धि हुई है. इस बात की जानकारी उनके चुनावी हलफनामे से सामने आई है. पूर्व आप नेता अलका लांबा ने बताया है कि वह 2.8 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की मालिक हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने 1.21 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का ब्योरा दिया था.
अलका लांबा ने गुड़गांव के सोहना रोड में 18.19 लाख रुपये की एक फ्लैट 2011 में खरीदी थी. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने ये जानकारी दी थी. इस फ्लैट की कीमत 2015 में बढ़कर 50 लाख रुपये हो गई. इस बार के हलफनामे में अलका लांबा ने बताया है कि इस प्रॉपर्टी की कीमत अभी 80 लाख रुपये हो गई है.
पिछले विधानसभा चुनाव में अलका लांबा ने गुड़गांव में ही एक और फ्लैट के होने की बात कही थी. इस फ्लैट की कीमत तब 35 लाख रुपये बताई गई थी. हालांकि, इस बार के चुनावी हलफनामे में इस फ्लैट का जिक्र नहीं किया गया है.
चांदनी चौक से पूर्व विधायक अलका लांबा ने बताया है कि उन्होंने दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में भी एक फ्लैट 1.15 करोड़ रुपये में 2016 में खरीदी है. इस समय इस फ्लैट की कीमत 2 करोड़ रुपये के आसपास है. चल संपत्ति की बात करें तो अलका लांबा ने एक कार और एक स्कूटर के साथ 41 लाख रुपये की संपत्ति का एलान किया है. उनके बेटे के पास 18.26 लाख रुपये की चल संपत्ति है. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं और 11 फरवरी को यहां मतों की गिनती की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
पूरे देश में एक जून तक लागू हो जाएगा 'वन नेशन-वन कार्ड'- रामविलास पासवान