राज्यसभा में बोले आनंद शर्मा- नया इतिहास न लिखे सरकार, दो देशों की थ्योरी सावरकर की, कांग्रेस की नहीं’
आनंद शर्मा ने कहा है कि सरकार नया इतिहास लिखने की कोशिश न करे. हमारी सरकार में पाकिस्तान से आए लोगों को भी सम्मान मिला था. पहले संसोधन से कोई खतरा नहीं हुआ. संविधान के लिहाज से ये बिल फेल है.
![राज्यसभा में बोले आनंद शर्मा- नया इतिहास न लिखे सरकार, दो देशों की थ्योरी सावरकर की, कांग्रेस की नहीं’ Congress Leader Anand Sharma on Citizenship Amendment Bill in Rajya Sabha: राज्यसभा में बोले आनंद शर्मा- नया इतिहास न लिखे सरकार, दो देशों की थ्योरी सावरकर की, कांग्रेस की नहीं’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/11135321/anand-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन बिल पर आज राज्यसभा में चर्चा हो रही है. कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने इस बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि ये बिल जल्दबाजी में पेश करके सरकार नया इतिहास लिखने की कोशिश कर रही है. वह ऐसा न करे. कांग्रेस पर धार्मिक आधार पर देश को बांटने के आरोप पर उन्होंने कहा कि दो देशों की थ्योरी वीर सावरकर ने पेश की थी, कांग्रेस ने नहीं.
संविधान की नींव पर हमला है ये बिल- कांग्रेस
सदन में कांग्रेस नेता ने आनंद शर्मा ने कहा, ‘’हम इस बिल का विरोध करते हैं. विरोध का कारण राजनीतिक नहीं बल्कि संवैधानिक है. सरकार बिल पर जल्दबाजी क्यों कर रही है?’’ उन्होंने कहा, ‘’ये नागरिकता बिल भेदभाव पैदा करता है. ये बिल संविधान की नींव पर हमला है. नागरिकता का मतलब भूगोल से नहीं है. विभाजन की पीड़ा सबको है.’’
पटेल और गांधी आपसे मिले तो बहुत नाराज होंगे- कांग्रेस
आनंद शर्मा ने आगे कहा, ‘’सरकार नया इतिहास लिखने की कोशिश न करे. हमारी सरकार में पाकिस्तान से आए लोगों को भी सम्मान मिला था. पहले संसोधन से कोई खतरा नहीं हुआ. संविधान के लिहाज से ये बिल फेल है.’’ शर्मा ने कहा कि एनआरसी से देश में असुरक्षा की भावना है. आज वल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी आपसे (अमित शाह- नरेंद्र मोदी) मिले तो बहुत नाराज होंगे. दो देशों की थ्योरी कांग्रेस नहीं सावरकर लेकर आए थे.
Anand Sharma,Congress in Rajya Sabha: In our religion, we believe in rebirth,and that we meet our elders. So if Sardar Patel meets Modi ji then he will be very angry with him, Gandhi ji will ofcourse be sad, but Patel will be indeed very angry. #CitizenshipAmendmentBill pic.twitter.com/cTcnyynaet
— ANI (@ANI) December 11, 2019
यह भी पढ़ें-
खुलासा: SBI ने करीब 12 हजार करोड़ के फंसे कर्ज का ब्योरा छुपाया![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)