CWC Meeting: आनंद शर्मा ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में मतदाता सूची को लेकर उठाए सवाल, सोनिया गांधी ने कही ये बात
Anand Sharma: आनंद शर्मा ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की संचालन समिति से इस्तीफा दिया था.
Anand Sharma In CWC Meeting: कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने रविवार को फैसला किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Election) के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. मतगणना 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन रिजल्ट भी सामने आएगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी विदेश से जुड़े. वहीं हरीश रावत, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, मधुसूदन मिस्त्री, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश समेत कई नेता कांग्रेस दफ्तर में मौजूद रहे.
पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहे. आनंद शर्मा ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में मतदाता सूची को लेकर सवाल उठाए. जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी प्रक्रिया के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से इस मामले को देखने को कहा है.
मतदाता सूची को लेकर उठे सवाल पर बोले मधुसूदन मिस्त्री
मतदाता सूची को लेकर उठ रहे सवाल पर मधुसूदन मिस्त्री ने एबीपी न्यूज से कहा कि जिन्होंने सवाल उठाए हैं वो इसी प्रक्रिया से होकर गुजरे हैं. पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी अपने इस्तीफे में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को फर्जी करार दिया था. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद से बीते दिने ही आनंद शर्मा ने मुलाकात की थी.
आनंद शर्मा ने संचालन समिति से दिया था इस्तीफा
आनंद शर्मा ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की संचालन समिति से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उनकी अनदेखी करने की बात कही थी और लिखा था कि बीते दिनों दिल्ली और शिमला में हुई महत्वपूर्ण बैठकों में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया. जिससे उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है. आनंद शर्मा को हिमाचल प्रदेश के बड़े नेताओं में गिना जाता है.
17 अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए होगा चुनाव
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में फैसला लिया गया कि 17 अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. इसके लिए नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक सुबह 11 से 3 बजे तक होगा. कुल 9 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. सोनिया गांधी 2019 से पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं. 1998 से 2017 तक वह पार्टी की अध्यक्ष रही हैं. सोनिया गांधी के बेटे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2017 से 2019 तक पार्टी के अध्यक्ष रहे थे.
कांग्रेस में चल रहा इस्तीफों का दौर
इन तारीखों की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस के कई नेताओं ने या तो अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है या पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया है. विशेष रूप से आनंद शर्मा ने 24 अगस्त को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की संचालन समिति की अध्यक्षता से इस्तीफा दिया था, लेकिन उन्होंने साथ ही ये घोषणा की थी कि वह पार्टी में बने रहेंगे.
गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी पार्टी
वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने जम्मू-कश्मीर की अभियान समिति के प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद 26 अगस्त को राहुल गांधी की आलोचना करते हुए पार्टी छोड़ दी थी. आजाद के इस्तीफे के बाद, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कई कांग्रेस (Congress) नेताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के उस जी-23 का हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने पार्टी के नेतृत्व और कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए थे.
ये भी पढ़ें-