अहमदाबाद: गुजरात में चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है. बीजेपी जहां नरेंद्र मोदी के गुजरात छोड़ने के बाद पहली बार मैदान में है तो कांग्रेस 22 साल का वनवास खत्म करने की कोशिश में है. राहुल गांधी गुजरात गुजरात चुनाव में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रचार की कमान अब अपने हाथ ले ली है. इन सब के बीच इस बार गुजरात चुनाव में कुछ नए और अहम चेहरे भी जुड़े हैं. चुनावी उठा पटक के बीच गुजरात की जनता के मन में कई उठ रहे हैं. जनता के इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज़ गुजरात शिखर सम्मेलन लेकर आया. इसमें नेता जनता के सवालों के जवाब तो देंगे ही साथ ही अपनी रणनीति भी बताएंगे.



शिखर सम्मेलन में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने क्या कहा ?



  • आनंद शर्मा ने कहा- प्रधानमंत्री ने सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया उससे साफ पता चलता है कि किसने गुजरात की अस्मिता को खराब किया.

  • शंकरसिंह वाघेला के आरोपों पर आनंद शर्मा ने कहा- हम बीजेपी का असली चेहरा लोगों के बीच लेकर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री बौखला कर ऐसी भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं. ये चुनाव हार रहे हैं.

  • शंकरसिंह वाघेला के आरोपों पर आनंद शर्मा ने कहा- शंकरसिंह वाघेला पर सीबीआई का केस मोदी सरकार में हुआ. शंकर सिंह वाघेला को ना चुनाव जीतना है और ना ही सरकार बनानी है. कांग्रेस के वोट काटने के लिए अमित शाह और शंकर सिंह वाघेला के बीच डील हुई है.

  • स्थानीय नेताओं को दरकिनार करने के सवाल पर आनंद शर्मा ने कहा- किसी स्थानीय नेता को दरकिनार नहीं किया. चुनाव तो महायज्ञ है जो भी बीजेपी को हराना चाहे तो वो आ सकता है. अगर दूसरे नेताओं को लाना गलत है तो बताएं कि राज्यसभा चुनाव में हमारे विधायक क्यों ले गए. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के नेता लिए और उन्हें अभी मंत्री बनाया है.

  • आनंद शर्मा ने कहा- प्रधानमंत्री हाफिज सईद की बात करते हैं लेकिन ये बताएं कि कंधार में आतंकियों को छोड़ने कौन गया था? वो बताएं कि काबुल से आते हुए अचानक पाकिस्तान कैसे उतर गए. तोहफे लेकर गए, क्या तोहफे काबुल में खरीदे गए. क्या पाकिस्तान में उतरना पहले से तय नहीं था. प्रधानमंत्री ने बताएं कि नासिर जंजुआ और अजित डोभाल के बीच बैंकॉक में क्या डील हुई थी? मुझे दुख है कि मेरे देश के प्रधानमंत्री पाकिस्तान में उतरे और उन्हें वहां के स्टेशन कमांडर, नेवी चीफ, आर्मी चीफ और एयरचीफ ने सलामी नहीं दी.

  • आनंद शर्मा ने कहा- प्रधानमंत्री देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटना बंद कर दें. विपक्ष का काम है कटाक्ष करना है, लोकतंत्र में सवाल पूछे जाएंगे. प्रधानमंत्री जिस भाषा में बात करते हैं हम उस स्तर पर नहीं जा सकते. ये हमारे संस्कार में नहीं है.

  • आनंद शर्मा ने कहा- ये कहना गलत है कि 22 साल से गुजरात में बीजेपी है तो अब कुछ नहीं हो सकता है. इस हिसाब से तो हम कितने साल रहे लेकिन चुनाव हारे. कल तो कहेंगे कि देश में मोदी का डीएनए है, अगर ऐसा है तो चुनाव खत्म करा दीजिए.

  • आनंद शर्मा ने कहा- आज बीजेपी के पास प्रचंड प्रजातंत्र है, पैसा है इसके बावजूद नतीजे अप्रत्याशित होंगे. बीजेपी के पास भी चेहरा नहीं है. अगर बीजेपी के पास बीजेपी विचारधारा नहीं सिर्फ एक चेहरा है तो मेरी हमदर्दी बीजेपी के साथ है.

  • आनंद शर्मा ने कहा- राहुल गांधी की अग्नि परीक्षा को कई सालों से हो रही है. उनकी परीक्षा तो तब ही शुरू हो गई थी तब 26 साल पहले उनके पिता ने देश के लिए बलिदान दिया था. प्रजातंत्र में उतार चढ़ाव रहता है लेकिन आलोचना के वाबजूद वो लक्ष्य से जुड़े रहे और कांग्रेस के लिए काम करते रहे.


कौन कौन है गुजरात शिखर सम्मेलन का मेहमान?
शिखर सम्मेलन में विजय रूपाणी, हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, शंकर सिंह वाघेला, आनंद शर्मा, प्रफुल्ल पटेल, अनिल बलूनी, रणदीप सुरजेवाला, संबित पात्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, अमित शाह और रविशंकर प्रसाद जनता से सीधा संवाद करेंगे.