जींद उपचुनाव: बागी कांग्रेस नेता अंशुल सिंगला ने नामांकन वापस लिया, रणदीप सुरजेवाला को दिया समर्थन
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि अंशुल सिंगला का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है और उन्हें पार्टी में पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा.
जींद: हरियाणा के जींद उपचुनाव में पूर्व मंत्री ब्रिज मोहन सिंगला के बेटे और कांग्रेस के बागी नेता अंशुल सिंगला ने कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया है. कांग्रेस ने इस सीट से रणदीप सुरजेवाला को चुनाव मैदान में उतारा है. रणदीप सुरजेवाला वर्तमान में प्रदेश के कैथल से विधायक हैं.
जींद के विकास के लिए भी वचनबद्ध है सुरजेवाला- अंशुल
नामांकन वापस लेने के बाद अंशुल सिंगला ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता चुनाव लड़ना नहीं बल्कि जींद के सर्वांगीण विकास को करवाना है. अंशुल सिंगला ने रणदीप सिंह सुरजेवाला की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जैसे कैथल का विकास करवाया था, उसी तर्ज पर जींद के विकास के लिए भी वचनबद्ध हैं.
अंशुल सिंगला का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
अंशुल सिंगला ने रणदीप सुरजेवाला को अपना समर्थन देने की घोषणा के साथ-साथ दावा किया है कि वह सुरजेवाला को जितवा कर ही दम लेंगे. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि अंशुल सिंगला का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है और उन्हें पार्टी में पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा. अशोक तोमर ने कहा कि अंशुल सिंगला के पिता बृज मोहन सिंगला ने जो संघर्ष किया था, उसमें अब तेजी आएगी और रणदीप सिंह सुरजेवाला ना केवल जीत हासिल करेंगे बल्कि उसमें एक रिकॉर्ड कायम होगा. साथ ही अशोक तंवर ने कहा कि वह उन अन्य प्रत्याशियों का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने नामांकन तो नहीं किया था लेकिन वह टिकट के दावेदार जरूर थे.
सुरजेवाला ने इनेलो पर साधा निशाना
बता दें कि रणदीप सुरजेवाला ने अपने चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है. सुरजेवाला ने अपनी पहली ग्रामीण चुनावी जनसभा कंडेला गांव में की. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधा. रणदीप ने अभय चौटाला और दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि जब किसानों और गरीब तबके के कर्ज माफी की मांग पर कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाई थी उस वक्त यह दोनों बीजेपी के पाले में खड़े थे. इनेलो उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला द्वारा ओम प्रकाश चौटाला के हार का बदला लिए जाने वाले दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा इंडियन नेशनल लोक दल और बीजेपी का काम बांटना है और हम जोड़ने में विश्वास रखते हैं.
यह भी पढ़ें-कर्नाटक: BJP के संपर्क में कांग्रेस-JDS के विधायक, CM कुमारस्वामी बोले- सरकार पर संकट नहीं
JNU विवाद: 3 साल बाद चार्जशीट दाखिल, कन्हैया कुमार ने भी लगाए थे देश विरोधी नारे- सूत्र
मायावती के बाद अखिलेश से मिले तेजस्वी, कहा- SP-BSP ही मोदी जी को हरा देंगे
CBI के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
वीडियो देखें-