मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने में विफल रही है और इससे 12.21 करोड़ नौकरियों का लॉस हुआ है. मोदी-सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे करने और कुल मिलाकर सात साल पूरे करने पर एक वर्चुअल प्रेस मीट को संबोधित करते हुए चव्हाण ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी निर्णय लेने की शक्तियां अपने हाथों में रख ली हैं, लेकिन कोविड-19 प्रकोप के कंट्रोल से बाहर होने के बाद राज्य सरकारों को दोष दे रही है.


यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या मोदी सरकार में उनका कोई फेवरेट मंत्री है, चव्हाण ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी के बारे में "अच्छे शब्द" बोले जा सकते हैं, जो वैचारिक मतभेदों के बावजूद, "दूसरे दलों के साथ संवाद" बनाए रखते हैं. चव्हाण ने कहा, "वह गलत पार्टी में सही व्यक्ति हैं. उनका महाराष्ट्र के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण है, लेकिन उनकी पावर को लगातार कम किया जा रहा है." हालांकि उन्होंने अपने दावे के बारे में विस्तार से नहीं बताया.


12.21 करोड़ लोगों के नौकरी गंवाने का दावा
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने दावा किया कि "पेट्रोल की कीमत 100 प्रति लीटर लीटर तक पहुंच गई .कुछ 12.21 करोड़ लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है. बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय अब भारत की तुलना में अधिक है. केंद्र की नीतियों ने देश को तबाह कर दिया है." उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र का महाराष्ट्र के प्रति सहायता और जीएसटी कंपनसेशन सहित सभी फ्रंट पर भेदभावपूर्ण रवैया है.


मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
चव्हाण ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भी बीजेपी पर निशाना साधा और केंद्र में सत्तारूढ़ दल को समाधान के साथ आने के लिए कहा. उन्होंने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर आम सहमति बनाने के लिए सभी दलों के नेताओं से मिलने की कोशिश करने के लिए भाजपा के राज्यसभा सांसद संभाजी छत्रपति को बधाई दी. सुप्रीम कोर्ट ने 5 मई को मराठा समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने वाले राज्य के कानून को रद्द कर दिया था.


यह भी पढ़ें-


कोरोना का कहर: संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है भारत, जानें दुनिया के टॉप पांच देशों की स्थिति


बंगाल: मुख्य सचिव के आज दिल्ली आने की संभावना कम, केंद्र के आदेश के बावजूद ममता सरकार ने नहीं किया रिलीव- सूत्र