Jammu Kashmir Terrorist Arrest: जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकवादी तालिब हुसैन की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. तालिब हुसैन (Talib Hussain) से जुड़े मामले में इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास (BV Srinivas) ने कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं. जिसमें तालिब बीजेपी के कुछ नेताओं के साथ नजर आ रहा है. साथ ही इसमें एक चिट्ठी भी है, जिसमें तालिब हुसैन बीजेपी से जुड़ा बताया गया है. श्रीनिवास ने अपने इस ट्वीट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को टैग कर पूछा है कि तालिब हुसैन कौन है? 


बता दें कि, जम्मू के रियासी में रविवार को ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए राजौरी जिले में आईईडी विस्फोट मामले के फरार आरोपी समेत दो खूंखार आतंकवादियों को काबू कर पुलिस के हवाले किया है. दोनों आतंकियों की पहचान राजौरी के तालिब हुसैन और पुलवामा के फैसल अहमद डार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तालिब भाजपा का सदस्य था. भाजपा नेताओं ने जानकारी दी कि उसने दो महीने पहले ही आईटी और सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जम्मू प्रांत के पद से इस्तीफा दे दिया था. 




 


बीजेपी ने क्या कहा?


बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शेख बशीर ने कहा कि तालिब हुसैन ने दो महीने पहले इस्तीफा दे दिया था. बशीर ने कहा कि वह लंबे समय से बीजेपी के साथ काम कर रहा था, लेकिन दो महीने पहले उसने खुद इस्तीफा दे दिया था. इस मामले को लेकर बीजेपी ने ऑनलाइन सदस्यता की प्रणाली को दोषी ठहराया.


कांग्रेस ने बीजेपी से पूछा सवाल?


वहीं कांग्रेस (Congress) ने तालिब हुसैन (Talib Hussain) को लेकर बीजेपी (BJP) से सवाल किए हैं. इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास (BV Srinivas) ने बीजेपी नेताओं के साथ तालिब हुसैन की कई फोटो भी ट्वीट की हैं. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि तालिब हुसैन कौन है?


ये भी पढ़ें- 


जम्मू के रियासी में गांववालों ने पकडे लश्कर-ए-तोयबा के 2 आतंकवादी


BJP National Executive Meeting: 'अगले 30-40 साल तक रहेगा बीजेपी का युग, भारत बनेगा विश्व गुरु', गृहमंत्री अमित शाह का दावा