Congress leader Deependra Hooda: हरियाणा में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. कांग्रेस सांसद राज्य में 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान के तहत पदयात्रा कर रहे हैं और सभी वर्गों के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा को हरियाणा में भारी जनसमर्थन भी मिल रहा है.
इस कड़ी में हुड्डा कभी मजदूर महिलाओं के साथ भोजन करते हैं तो कभी नंगे पैर गंदे पानी में उतरकर सफाई करते हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आम जनता भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. पदयात्रा के दौरान हुड्डा का लोग काफी गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं.
महिलाओं का मिला समर्थन
दीपेंद्र हुड्डा अपनी पदयात्रा के दौरान कभी बुजुर्गों के पैर छूते हैं तो कभी बच्चों संग सेल्फी क्लिक करा रहे हैं. महिलाएं भी बड़ी संख्या में उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं. जुलान में पहुंचकर हुड्डा जमीन पर बैठ गए और महिलाओं के साथ भोजन किया. हुड्डा को महिलाओं ने अपनी समस्याएं बताईं और कहा कि हमें भरोसा है कि तुम इनका हल करोगे.
भावुक हुईं महिलाएं
दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा अंबाला, करनाल, राई, पानीपत, जुलाना और सोनीपत शहरों से होकर गुजर चुकी है. व्यापारियों ने भी उनकी पदयात्रा को समर्थन दिया. पानीपत ग्रामीण विधानसभा में हुड्डा ने एक कमलेश नाम की महिला से बात की जो काफी भावुक हो गई. महिला ने खुद को बढ़ती महंगाई से त्रस्त बताया. दीपेंद्र अपनी यात्रा के दौरान लोगों से लगातार सुझाव भी मांग रहे हैं ताकि उन्हें कांग्रेस अपने घोषणापत्र में शामिल कर सके. हुड्डा ने लोगों से कहा, आप अपने हर सुझाव को हमें दीजिए ताकि कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें पूरा किया जा सके.
अमित शाह का वार
'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा पर महेंद्रगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी सवाल पूछा गया और उन्होंने कांग्रेस और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. वहीं हुड्डा ने भी बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'इस पदयात्रा के जरिए हम लोगों को ये बता रहे हैं कि बीजेपी को चुनाव के समय लोगों की याद आई है वरना बीते 10 सालों से इन्होंने लोगों को परेशान किया हुआ है.'
ये भी पढ़ें: 'मुझे नहीं पता वो लोग...', हरियाणा में कांग्रेस की टेंशन बढ़ाने वाला है कुमारी शैलजा का ये बयान