Politics On Fuel: मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम न करने पर दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर तंज, जानिए क्या कहा
Politics On Fuel: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के लगभग 35 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ा कर दीपावली पर पांच रुपये प्रति लीटर कम करने के लिए मोदी जी धन्यवाद.
Madhya Pradesh News: केन्द्र सरकार द्वारा ईंधन पर उत्पाद शुल्क घटाए जाने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार से पेट्रोल और डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (VAT) कम करने की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने कहा सरकार दूसरे राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी वैट कम करे. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने जोरदार तरीके से कहा कि यहां की सरकार भी वैट को कम करे ताकि लोगों को और राहत मिले
दिग्विजय सिंह का तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ‘हैशटैग मोदी है..तो..महंगाई है’ के साथ ट्वीट किया, ‘‘ पेट्रोल-डीजल के लगभग 35 रुपये प्रति लीटर केंद्रीय उत्पाद शुल्क बढ़ा कर दिपावली पर पांच रुपये प्रति लीटर कम करने के लिए मोदी जी धन्यवाद. कल से फिर बढ़ाते रहना.’’
दिवाली पर पेट्रोल डीज़ल के लगभग ₹35 प्रति लिटर Central Excise Tax बढ़ा कर ₹5 प्रति लिटर कम करने के लिए मोदी जी धन्यवाद।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2021
कल से फिर बढ़ाते रहना। #मोदी_है_तो_महंगाई_है https://t.co/bkqpHnwUAo
वैट कम करने की मांग
केंद्र ने बुधवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की, ताकि उपभोक्ताओं को ईंधन की रिकॉर्ड उच्च खुदरा कीमतों से राहत मिल सके. इसके बाद कुछ राज्यों ने वैट को कम कर दिया जिससे ईंधन की कीमतों में और कमी आई है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार को भी ईंधन पर वैट कम करना चाहिए जैसा कि बीजेपी शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, उत्तराखंड और त्रिपुरा ने किया है. बिहार में बीजेपी की सहयोगी जनता दल (यू) ने भी ईंधन पर वैट कम कर दिया है.
इस बीच, ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद भोपाल पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के सचिव नकुल शर्मा ने कहा कि गुरुवार को भोपाल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 6.27 रुपये और 12.49 रुपये प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 112.54 रुपए और 95 रुपए प्रति लीटर हो गई है जबकि बुधवार को यह 118.81 रुपये और 107.88 रुपये प्रति लीटर थी.