Digvijay Singh Exclusive: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने देश में हो रही मौजूदा राजनीति को लेकर एबीपी न्यूज से कहा कि मैंने हमेशा राजनीति को विचानधारा से जोड़ा है और उसी के चश्मे से देखा है. इस देश में एक विचारधारा है जो कि सभी को साथ लेकर चलती है, ये सांप्रदायिक सद्भाव की विचारधारा है, गांधीवादी विचारधारा है. एक विचारधारा वामपंथी की है. तीसरे विचारधारा है जो राजनीति में धर्म को हथियार के रूप में इस्तेमाल करती है. ये विचारधारा हमारी सनातनी परंपरा के खिलाफ है. सत्ता में अब नफरत की विचारधारा है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने आज तक जो फैसले लिए, जैसे कि नोटबंदी, जीएसटी, कोविड के समय जो निर्णय लिए गए, इन्हें लेने के बाद पीएम सोचते हैं. फैसले लेने से पहले पीएम नहीं सोचते. उन्होंने आर्थिक फैसलों में चूक की है. आज हमारी अर्थव्यवस्था ऐसे दौर से गुजर रही जब एक डॉलर की कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई है. पहले कांग्रेस के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी ने खुद इसे मुद्दा बनाया था. नरेंद्र मोदी ने काले धन का, स्विस बैंक में पैसों का मुद्दा उठाया था, लेकिन अब उनके कार्यकाल में स्विस बैंक में जमा पैसा बढ़ गया है. उन्होंने एसआईटी का गठन किया था, लेकिन हमें तो आज तक रिपोर्ट नहीं मिला. कहां है वो काला धन? पनामा पेपर के मामले क्या कार्रवाई हुई? पीएम मोदी से सवाल करना ही असंभव है क्योंकि वे पीसी करते नहीं हैं.
अहमद पटेल पर लगाए गए आरोपों पर क्या बोले दिग्विजय सिंह?
अहमद पटेल पर लगाए गए आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात में चुनाव से पहले इस तरह के बयान जरूर आते हैं. चुनाव आते ही इनके ऐसे बयान आने लगते हैं. यहां प्रश्न चुनाव हारने जीतने का नहीं है, प्रश्न विचारधारा का है. जीत-हार से अहम विचारधारा होती है. प्रश्न ये है कि ये सरकार किस विचारधारा पर काम कर रही है?
दिग्विजय सिंह ने महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने महंगाई को लेकर कहा कि देश में लोगों का वेतन बढ़ा नहीं है, लेकिन खर्चें बढ़ गए हैं. स्कूल फीस, खान-पान की चीजें, पेट्रोल-डीजल के दाम, हर जगह कीमतें बढ़ी हैं. देश में बेरोजगारी बढ़ गई है, लेकिन सरकार पता नहीं क्या कर रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी करते वक्त कहा था कि फेक करेंसी बंद हो जाएगी. आज सबसे ज्यादा फेक करेंसी गुजरात में पकड़ी जा रही है. काला धन भी वापस नहीं आया और देश में आतंकवाद भी खत्म नहीं हुआ है.
नेशनल हेराल्ड मामले पर क्या बोले दिग्विजय सिंह?
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि पैसों का कोई लेनदेन नहीं हुआ. जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो गलत हैं. चोरी, गबन जैसे आरोप बेबुनियाद हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि हमें कोई आपत्ति नहीं है. ये पूरी तरह से राजनीतिक षडयंत्र है, नेहरू-गांधी परिवार को बदनाम करने का.
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रकिया जारी है- दिग्विजय सिंह
कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2017 में अध्यक्ष का चुनाव हुआ था. निर्विरोध रूप से राहुल गांधी अध्यक्ष चुने गए थे और वे दो साल तक अध्यक्ष रहे. 2019 के चुनाव में नतीजे हमारे खिलाफ जाने के बाद उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था. उसके बाद पार्टी ने तय किया सोनिया गांधी अध्यक्ष रहेंगी और वो हैं. आज भी चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. अगले महीने या सितंबर तक चुनाव हो जाएंगे. कितने दल हैं जहां ऐसे चुनाव होते हैं?
"बीजेपी जनतंत्र में विश्वास नहीं रखती"
मध्य प्रदेश में चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी जो बाद में गिर गई तो फिर जनता अगले चुनाव में कांग्रेस पर विश्वास क्यों करे. इसपर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं गोवा, महाराष्ट्र और भी कई जगह ऐसा किया गया. बीजेपी (BJP) जनतंत्र में विश्वास नहीं रखती है, धनतंत्र में रखती है. विधायकों को 20-35 करोड़ रुपये दिए गए. मध्य प्रदेश में इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया जिम्मेदार है. बीजेपी ने ईडी (ED) को हथियार बना लिया है. हिंदुत्व के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे हिंदू विरोधी दिखाया जाता है. मैं पहले भी अयोध्या गया हूं और फिर जाऊंगा. मेरे लिए धर्म आस्था का प्रश्न है, राजनीति का नहीं है.
ये भी पढ़ें-