US Capitol: दिग्विजय सिंह का तंज- 'ट्रंप जो अमेरिका में कर रहे हैं वहीं मोदी भारत में कर रहे हैं'
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर बिल क्लिंटन के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा है कि, “हम आपके विचारों को शेयर करते हैं मिस्टर बिल क्लिंटन, ट्रंप अमेरिका में जो कर रहे हैं, उन्के दोस्त मोदी भारत में भी वहीं कर रहे हैं. वह भारतीय लोगों को विभाजित करने और भारतीय संविधान को कम आंकने पर आमादा है.”
देर रात अमेरिकी संसद में हुई हिंसा की खबर से पूरी दुनिया में हलचल मच गई है. इस घटना के बाद कई देश के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी घटना को लेकर दुख जताते हुए ट्वीट किया था जिस पर भारत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर बिल क्लिंटन के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा है कि, “हम आपके विचारों को शेयर करते हैं मिस्टर बिल क्लिंटन, ट्रंप अमेरिका में जो कर रहे हैं, उन्के दोस्त मोदी भारत में भी वहीं कर रहे हैं. वह भारतीय लोगों को विभाजित करने और भारतीय संविधान को कम आंकने पर आमादा है.”
We share your thoughts Mr Bill Clinton. What Trump is doing in US, his friend Modi is doing in India. He is bent upon dividing the Indian People and undermining the Indian Constitution https://t.co/MG8w9WOIg1
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 7, 2021
अमेरिकी संसद में हुई हिंसा पर बिल क्लिंटन ने किए ट्वीट
बता दें कि बिल क्लिंटन ने अमेरिकी संसद में हुई हिंसा को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. अपने एक ट्विट में उन्होंने लिखा है कि, “ यदि हम वास्तव में वो हैं, तो हमें आज की हिंसा को अस्वीकार करना चाहिए, पृष्ठ को टर्न चाहिए, और एक साथ आगे बढ़ना चाहिए - हमारे संविधान का सम्मान करते हुए, लोगों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता है- लोगों के लिए, लोगों के द्वारा.”
If that’s who we really are, we must reject today’s violence, turn the page, and move forward together—honoring our Constitution, remaining committed to a government of the people, by the people, and for the people.
— Bill Clinton (@BillClinton) January 7, 2021
क्लिंटन ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए
क्लिंटन ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, “आज हमें अपने कैपिटल, देश और संविधान पर एक हमले का सामना करना पड़ा. हमले को चार साल से अधिक समय तक जहर की राजनीति से दूर रखा गया था, जो जानबूझकर गलत सूचना फैला रहा था, हमारे सिस्टम में अविश्वास बो रहा था, और अमेरिकियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहा था.”
Today we faced an unprecedented assault on our Capitol, our Constitution, and our country.
The assault was fueled by more than four years of poison politics spreading deliberate misinformation, sowing distrust in our system, and pitting Americans against one another. — Bill Clinton (@BillClinton) January 7, 2021
अमेरिका में सियासी खींचतान जारी
बता दें कि अमेरिकी संसद में देर रात को ट्रंप समर्थक कैपिटोल बिल्डिंग में घुस गए और हंगामा करने लगे. कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुलिस के बीच हिंसक झड़प भी हुई, जिसके बाद परिसर को 'लॉकडाउन' कर दिया गया. समर्थकों को रोकने और सांसदों को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बंदूक भी निकालनी पड़ी. पूरी घटना में एक प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत हो गई है. वही भीड़ पर काबू पाने के लिए मजबूरन पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
ये भी पढ़ें
अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों का हंगामा, बाइडेन ने कहा- 'यह कोई विरोध नहीं, यह एक विद्रोह है'