Congress On BJP: 'नोट और वोट कमाने का जरिया थी कश्मीर फाइल्स', कांग्रेस नेता बोले- BJP को कश्मीरी पंडितों की कोई चिंता नहीं
Digvijay Singh On BJP: साल 2022 में आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस का आरोप है कि यह फिल्म महज नोट और वोट कमाने के लिए बनाई गई थी.
Congress Vs BJP: कांग्रेस ने एक बार फिर 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उनके कश्मीर फाइल्स बनाने वालों को केवल आग लगाकर नोट और वोट कमाना है. इन लोगों को कश्मीरी पंडितों की कोई चिंता नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने गगन भगत का ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि कश्मीर फाइल्स के कारण कई लोग कश्मीर नहीं जा सकते, क्योंकि धारा 370, बीजेपी संघ और कश्मीर फाइल्स के कारण हालत गंभीर हो गए हैं.
इसी ट्वीट को शेयर कर दिग्विजय सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी कश्मीरी पंडितों से बात की थी और बीजेपी को पत्र भी लिखा, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. कश्मीर फाइल्स की रिलीज के समय भी कांग्रेस ने बीजेपी को खूब घेरा था और इस फिल्म को राजनीति से जोड़ा गया था. इसका काफी विरोध भी हुआ था.
भाजपा व उनके “कश्मीर फाईल्स” बनाने वालों को केवल आग लगा कर नोट व वोट कबाड़ना है। उन्हें कश्मीरी पंडितों की कोई चिंता नहीं है। #BharatJodoYatra के समय काश्मीरी पंडितों ने राहुल जी से यह बात की थी और उसके बाद उन्होंने भाजपा सरकार को पत्र भी लिखा लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ।@INCIndia https://t.co/q4z0XGuPYQ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 19, 2023
'287 दिनों से जम्मू की सड़कों पर कश्मीरी पंडित'
दरअसल, गगन भगत ने एक ट्वीट कर लिखा था यह है कश्मीरी पंडित जो पिछले 287 दिनों से जम्मू की सड़कों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ बैठे हैं. इन लोगों का कहना है कि कश्मीर फाइल्स के बाद कश्मीर में हालात बहुत खराब हो गए हैं इनको सैलरी भी नहीं मिली. इनका सबसे बड़ा त्योहार शिवरात्रि नहीं मना पाएंगे. उन्होंने लिखा कि इतने बुरे हालात कश्मीर के कभी नहीं थे.
ये भी पढ़ें: