Congress President Election News: जैसे-जैसे कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने का वक्त नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही चुनाव को लेकर हलचल बढ़ती जा रही है. शशि थरूर (Shashi Tharoor) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बाद अब अध्यक्ष चुनाव की रेस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी शामिल हो सकते हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने चुनाव लड़ने के सवाल पर न तो इनकार किया और न ही हामी भरी. 


दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई भी कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है. न किसी को रोका जा सकता है और न ही किसी को जबरदस्ती चुनाव लड़ा सकते हैं. पार्टी में पहले भी गांधी परिवार से बाहर के अध्यक्ष रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने चुनाव में उतरने के सवाल पर कहा कि देखते हैं, क्या होता है. सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है, आपको 30 सितंबर तक पता चल जाएगा. 


राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर क्या बोले?


कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. राहुल गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि लग रहा है कि राहुल गांधी चुनाव नहीं लड़ने वाले, लेकिन किसी भी नतीजे पर जाने से पहले अभी इंतजार करते हैं. हालांकि अगर उन्होंने चुनाव न लड़ने का मन बना लिया है तो इसको बदलवाना मुश्किल है. 


"अध्यक्ष बनना है तो सीएम पद छोड़ना होगा"


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के चुनाव में उतरने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उदयपुर सम्मेलन में पार्टी ने तय किया था कि एक व्यक्ति एक पद पर ही रहेगा. अगर उन्हें अध्यक्ष बनना है तो मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ेगा. अशोक गहलोत पार्टी के अध्यक्ष और साथ ही मुख्यमंत्री पद पर नहीं रह सकते हैं.


गौरतलब है कि अशोक गहलोत ने आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की है. अशोक गहलोत ने साथ ही कहा है कि एक व्यक्ति मंत्री भी रह सकता है और कांग्रेस अध्यक्ष भी चुना जा सकता है. अशोक गहलोत ने अपने आवास पर बीते दिन विधायक दल की बैठक ली थी. जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. 


शशि थरूर भी हैं रेस में


कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की रेस में वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी हैं. उन्होंने भी बुधवार को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की और अपनी उम्मीदवारी को लेकर पर चर्चा की है. बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी, 17 अक्टूबर को चुनाव होगा और मतों की गिनती 19 अक्टूबर को की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


Congress President Election: सोनिया गांधी से मिले अशोक गहलोत, लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव


Modi Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति और सौर पीवी मॉड्यूल के लिए PLI योजना को दी मंजूरी