दिग्विजय सिंह की राहुल गांधी को नसीहत, देश भर में यात्राएं करें, संसद में हों ज्यादा सक्रिय
राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग के बीच एक कांग्रेस नेता ने राहुल को जनता के बीच रहने और उनके संघर्ष का हिस्सा बनने की सलाह दी है. दिग्विजय सिंह ने इसी ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली: कांग्रेस में सियासी नेतृत्व को लेकर मंथन जारी है और राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग हो रही है. इन सब के बीच पार्टी के राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह का कहना है कि राहुल गांधी अलग हैं और वे अलग शैली की राजनीती करना चाहते हैं. लेकिन, उन्हें इसका मौका मिलना चाहिए. उन्हें संसद में अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी और लोगों से संवाद बढ़ाने के लिए देशभर में यात्राएं भी करनी होंगी.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जैसा कि शरद पवार ने सलाह दी थी कि उन्हें भारत यात्रा करनी चाहिए. यात्रा लोगों से कनेक्ट करने के लिए महत्वपूर्ण है. राहुल को जनता के बीच यानि लोगों की पहुंच में रहना होगा. साथ ही भारत यात्रा भी करनी होगी.
I agree. He is different and wants to do politics differently. We should allow him to do so but then we also would like him to be more active in Parliament and more accessible to people. As advised by Sharad Pawar he should go around India. “Yatras” are important to connect. https://t.co/6fJQbD47ZB
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 2, 2020
11 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अंतरिम कार्यकाल पूरा हो रहा है
हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के राजसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बैठक की. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिहं के साथ 34 सांसदों ने इस बैठक में हिस्सा लिया. 11 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अंतरिम कार्यकाल पूरा हो रहा है लेकिन कांग्रेस अभी नया अध्यक्ष बनाने के मूड में नहीं दिखती.
राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान सौंपने की मांग
वहीं बताया जा रहा है कि जैसे ही बैठक की शुरूआत हुई तो राजीव सातव, पी. एल पुनिया और छाया वर्मा ने एक बार फिर कहा, कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान सौंपी जाए. लेकिन इस सांसदों की मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इससे पहले सोनिया गांधी ने जब कांग्रेस के सभी लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की थी तब भी यह मांग उठी थी.
इसके अलावा बैठक में कोरोना और राजस्थान के राजनीति पर भी चर्चा हुई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, कि राजस्थान के राज्यपाल बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे है जिससे लोकतंत्र की गरिमा तार-तार हो रही है. कोरोना पर चर्चा को दौरान सांसदों और कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना को रोकने पर सरकार पूरी तरह नाकाम रही है.
भारत में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर घटकर 2.15 फीसदी हुई- स्वास्थ्य मंत्रालय सुशांत सिंह केस: सुशील मोदी का आरोप, बॉलीवुड माफिया के दबाव में उद्धव ठाकरे