थाली और दीयों की जगह सिंगापुर के पीएम की तरह लोगों को शिक्षित करें प्रधानमंत्री मोदी- दिग्विजय सिंह
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि थाली और दीयों के जगह सिंगापुर के पीएम की तरह लोगों को शिक्षित करें.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के के खिलाफ जारी जंग के बीच शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक अपील की. उन्होंने सभी लोगों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए घर के बाहर रोशनी करने की अपील की. अब इस पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने उसपर हमला बोला है.
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि दीया जलाने की अपील की जगह पीएम मोदी को सिंगापुर के पीएम ली ह्सियन लूंग के नक्शेकदम पर लोगों को चलने की अपील करनी चाहिए. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, "मोदी जी एक बेहतरीन वक्ता हैं. थली ताली, मोमबत्तियाँ और दीये की बजाय उन्हें लोगों को शिक्षित करना चाहिए और उन्हें तथ्य बताकर लोगों का विश्वास जीतना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि हम कहां गलत हो गए और अब हमें क्या करना चाहिए.''
उन्होंने आगे कहा,'' "मोदी जी को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सियन लूंग से सीखना चाहिए कि वह कैसे सिंगापुर के लोगों से बात कर रहे हैं और परामर्श दे रहे हैं."
Modi ji should learn from Singapore Prime Minister Lee Hsien Loong how he is talking and counselling People of Singapore.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 4, 2020
क्या कहा था पीएम मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से लाइट बंद कर दीया जलाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा,'' हम पांच अप्रैल रविवार को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर के नौ मिनट तक घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती या मोबाइल की लाइट जलाए. दुनिया को प्रकाश की ओर जाना है. ऐसा करने से एहसास होगा कि हम अकेले नहीं हैं.'' पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार को हमें संदेश देना है कि हम सभी एक हैं. पीएम ने अपील करते हुए कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना करें. उन्होंने कहा,'' सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है. कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है. उस प्रकाश में, उस रोशनी में, उस उजाले में, हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है.''