दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र कर उठाए सवाल तो BJP भड़की, कहा- भारत जोड़ो यात्रा का मकसद...
Jammu Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में है. जम्मू में दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया तो वहीं बीजेपी की ओर से भी पलटवार किया गया है.
Digvijaya Singh: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर में है. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोगों को मार गिराया, लेकिन इसका आज तक कोई प्रमाण नहीं है. इतना ही नहीं, उन्होंने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. तो वहीं, बीजेपी ने इसका जवाब दिया है.
जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हुकूमत यहां का फैसला नहीं करना चाहती, यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती. यह समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें. उन्होंने कहा कि पुलवामा जो कि पूरे तरीके से आतंक का केंद्र बन चुका है, बाहर गाड़ी की चेकिंग होती है, वहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी उल्टी दिशा से आती है उसकी जांच पड़ताल क्यों नहीं हुई और जांच पड़ताल भी नहीं हुई और इसके बाद वो टकराती है और हमारे 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो जाते हैं.
पुलवामा हादसे में आतंकवादी के पास 300 किलो RDX कहां से आई? देवेंद्र सिंह डीएसपी आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया लेकिन फिर क्यों छोड़ दिया गया? पाकिस्तान और भारत के प्रधानमंत्री के मैत्री संबंधों पर भी हम जानना चाहते हैं.
क्या कहा दिग्विजय सिंह ने?
आज तक घटना की जानकारी न संसद में पेश की गई और न ही जनता के सामने रखी गई. सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए लेकिन प्रमाण कुछ नहीं केवल झूठ बोलने से ही राज कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने देश में भाई-भाई को अलग करने का काम किया है. अमीर और गरीब की खाई को बढ़ाने का काम किया. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. कुछ पीएम मोदी के खास दोस्तों की आमदनी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि जब से घाटी में धारा 370 हटी है तब से आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. रोज कोई न कोई घटना हो रही है और अब राजौरी तक घटनाएं घट रही हैं.
#WATCH | J&K: They (Centre) talk about surgical strikes and that they have killed so many of them but there is no proof: Congress leader Digvijaya Singh pic.twitter.com/3ovyecOpT9
— ANI (@ANI) January 23, 2023
‘धर्म बेचकर लाशों पर करते हैं राजनीति’
दिग्विजय सिंह ने करारा हमला करते हुए कहा कि सनातन धर्म सबको अपना परिवार मानता है. ये लोग धर्म बेचते हैं और लाशों पर राजनीति करते हैं. विवेकानंद जी ने कहा है कि हर धर्म मानवता की शिक्षा देता है, रास्ते अलग-अलग हो सकते है लेकिन सबकी मंजिल सबकी एक है. हिंदू मुस्लिम और ईसाई ने मिलकर इस देश को आजादी दिलाने का काम किया. इन लोगों ने सबके बीच नफरत का बीज बो दिया है. इन सभी के लिए भारत जोड़ो यात्रा है.
बीजेपी ने किया पलटवार
तो वहीं, दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का चरित्र है गैरजिम्मेदाराना बयान देना. हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ बोलने वाले किसी को भी देश बर्दाश्त नहीं करेगा. पीएम मोदी के प्रति उनकी नफरत के कारण, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह में अब देशभक्ति नहीं बची है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तो महज एक बहाना है, दरअसल ये लोग भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जब हमारी वीर सेना पाकिस्तान की सीमा में घुस कर मारती है तो पाकिस्तान को दर्द होता ही है लेकिन यहां भी कुछ लोगों को दर्द होता है. कुछ तथ्य सामने रखता हूं. पुलवामा अटैक के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बयान देकर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी थी.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में क्या है कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा मुद्दा? राहुल गांधी ने बताया