जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का एलान किया है. उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर से जुड़े राष्ट्रीय महत्व के ज़रूरी मुद्दों पर कांग्रेस से मेरी स्थिती अलग है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि पार्टी ज़मीनी सच्चाई से दूर है.
विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा, "मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं." उन्होंने लिखा है कि, "मुझे लगता है कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर के लोगों की भावनाओं और महत्वकांक्षाओं को समझने विफल रही है."
सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कर्ण सिंह भी कांग्रेस नेतृत्व से नाराज़ चल रहे हैं.
आपको बता दें कि विक्रमादित्य सिंह जम्मू-कश्मीर के अंतिम रियासत के शासक महाराजा हरि सिंह के पोते हैं और वो विधान परिषद के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं.