Congress Protest Against Basavaraj Bommai Govt: कर्नाटक के बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया. जलजमाव की समस्या पर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए कांग्रेस ने अनोखा तरीका अपनाया. कर्नाटक प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हरीस नालापद ने पानी से उफनाई एक सड़क पर रबर ट्यूब के सहारे तैरते हुए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस के इस प्रदर्शन का एक वीडियो सामने आया है. कई कार्यकर्ता नालापद को पकड़कर चलते देखे गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं और वे बसवराज बोम्मई सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
जलभराव के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले शहर में आईटी प्रोफेशनल ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर ऑफिस जाते देखे गए थे. आईटी कर्मचारियों के इस तरह ऑफिस जाने से लोग चकित हुए.
सीएम बोम्मई ने जलभराव के लिए कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा
कई जगहों पर पानी को निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने आज समस्या से निपटने के लिए सरकारी उपायों के बारे में जानकारी दी. वहीं, सीएम बोम्मई ने बेंगलुरु के हालात के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने मंगलवार को कहा, "यह पिछली कांग्रेस सरकार के कुशासन और पूरी तरह से अनियोजित प्रशासन के कारण हुआ. यह कांग्रेस सरकार के खराब प्रशासन का परिणाम है. उन्होंने झीलों को बनाए रखने के बारे में कभी नहीं सोचा."
जलभराव की समस्या पर बोम्मई ने कहा, "हमने इसे एक चुनौती के रूप में लिया है. हमारे अधिकारी, इंजीनियर, कार्यकर्ता और एसडीआरएफ टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है. हमने बहुत सारे अतिक्रमणों को हटा दिया है और हम उन्हें हटाना जारी रखेंगे. हम टैंकों पर स्लुइस गेट लगा रहे हैं ताकि टैंकों को साफ किया जा सके.'' उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में जल निकासी के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये दिए हैं जबकि अन्य 300 करोड़ रुपये अतिक्रमण हटाने के लिए दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य में ऐसी समस्या न हो.
बेंगलुरु में गहरा गया पेयजल संकट
जलभराव के अलावा बेंगलुरु में पेयजल संकट भी गहरा गया है क्योंकि पानी की आपूर्ति बाधित हुई है. सीएम बोम्मई ने कहा, "मांड्या जिले में बारिश के पानी से दो पंपिंग स्टेशन प्रभावित हुए हैं. पहले पंपहाउस से पानी कम हो गया है और आपूर्ति शुरू हो जाएगी. एक और पंपहाउस को साफ किया जाना है. इस बीच, टैंकरों और बोरवेल के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है."
ये भी पढ़ें
MP: निवाले पर डाका! मध्य प्रदेश में हुआ 110 करोड़ रुपये का पोषण आहार घोटाला, CAG रिपोर्ट से खुलासा