ABP शिखर सम्मेलन में बोले कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ-पीएम की डिग्री न दिखा पाने वाले जनता से मांग रहे 1970 के दस्तावेज
कांग्रेस नेता प्रोफेसर गौरव वल्लभ और भाजपा नेता संबित पात्रा जब एक मंच पर हों तो बहस जबरदस्त होना तय है. छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं के बीच जमकर बहस हुई. जिसमें गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा से कहा कि प्रधानमंत्री की डिग्री दिखा नहीं सकते और लोगों से 1970 के दस्तावेज मांग रहे हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रोफेसर गौरव वल्लभ और बीजेपी नेता संबित पात्रा एक बार फिर आामने सामने आ गए. मौका था छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन का. इस कार्यक्रम में दोनों ही नेताओं को बुलाया गया था. बात होनी थी छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरे होने पर उसके कामकाज पर लेकिन दोनों नेताओं के बीच नागरिकता संशोधन कानून, जामिया हिंसा और एनआरसी जैसे मुद्दों पर बहस शुरू हो गई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर वार किए.
एबीपी के इस खास कार्यक्रम में कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा को अपने चिरपरिचित अंदाज में घेरा. गौरव वल्लभ ने इस मंच से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा से सवाल किया कि आप प्रधानमंत्री की डिग्री नहीं दिखा सकते और लोगों से 1970 के दस्तावेज मांग रहे हैं.
इस पर जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि अभी 1970 या किसी साल कोई जिक्र ही नहीं है, जो चीज है ही नहीं, उसकी बात क्या करना. कार्यक्रम के दौरान जब गौरव वल्लभ से पूछा गया कि सिख शरणार्थियों को भी तो यूपीए सरकार में नागरिकता मिली है. यानि कांग्रेस करे तो चमत्कार और भाजपा करे तो अत्याचार. इस सवाल पर भी गौरव ने मोदी सरकार को आडे़ हाथ लेते हुए कहा कि बिहार और झारखंड के लोग जो असम में काम करने जाते हैं उनको क्यों घुसपैठिया बोला जाता है? और मैं उन घुसपैठिया बोलने वाले लोगों से पूछना चाहता हूं कि हम आपकी डिग्री मांगते हैं, वो तो आप दिखाते नहीं हो और आप हमसे 1970 के डाक्यूमेंट्स मांगते हो. उन्होने कहा कि स्मृति ईरानी और पीएम मोदी से उनकी डिग्री मांगते हैं वो तो दिखाई नहीं जाती और लोगों से 1970 के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं.
पहले भी हो चुकी है दोनों नेताओं के बीच जोरदार बहस
गौरव वल्लभ और संबित पात्रा के बीच पहले भी एक बार दिलचस्प और जोरदार बहस हो चुकी है. कांग्रेस प्रवक्ता के तौर पर गौरव वल्लभ ने इस बहस में संबित पात्रा से 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं जैसा सवाल किया था, जिसमें वे घिरते नजर आए थे. इस सवाल के जवाब में संबित पात्रा ने गौरव वल्लभ से कहा था कि आप राहुल गांधी से पूछिए कितने जीरो हैं.
सीएऔर प्रोफेसर हैं गोविंद वल्लभ
गौरव वल्लभ को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किए हुए महज दो साल ही हुए हैं. इससे पहले वह मैनेजमेंट कॉलेज एक्सएलआरआई जमशेदपुर में 2003 से 2017 तक प्रोफेसर रह चुके हैं. बीच में दो साल के लिए 2009 से 11 तक वो चार्टर्ड अकाउंटेंट की सबसे बड़ी संस्था आईसीएआई के डायरेक्टर थे और कई आईआईएम में विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं. 2003 से पहले वल्लभ आरबीआई के थिंक-टैंक के तौर पर काम कर रहे पुणे के एक संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर भी रह चुके हैं.
गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं
गौरव वल्लभ राजस्थान के जोधपुर से सटे पीपर इलाके से ताल्लुक रखते हैं. उनकी स्कूली शिक्षा पाली जिले में हुई. इसके बाद उन्होने अजमेर विश्वविद्यालय से बीकॉम और एमकॉम किया है और गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट में पीएचडी की हुई है और इसके अलावा सीए, सीएस और एलएलबी की डिग्री भी उनके पास है.