Congress Attacks PM Modi: एक तरफ जहां केंद्र की सत्ता में सत्तारूढ़ बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व वाले शासन के 9 साल पूरे होने पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी पीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसी क्रम में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से सवाल पूछा कि आखिर पीएम मोदी की उनको क्या जरूरत है?


बीजेपी की मोदी फिर से कैंपेन की आलोचना करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा, हमें मोदी की जरूरत फिर से क्यों है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, देश में मोदी सरकार के आने के बाद बीते 9 सालों में जीडीपी कमजोर हुई है, बेरोजगारी बढ़ी है, गरीबी-भुखमरी बढ़ी है, पीएम मोदी अपनी शुरू की हुई एक भी योजना को अब तक सफल नहीं बना पाए हैं. 






'आपने देश में गरीबी कम कर दी मोदी जी'
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ के बयानों के बीच आज यानी मंगलवार (27 जून) को पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश में 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन करते हुए नजर आए. इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम में पीएम मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े.


जेपी नड्डा ने कहा, आपने बीते 9 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था को 10वें नंबर से उठाकर 5वें नंबर पर पहुंचा दिया, उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की गरीबी को 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत से भी कम कर दिया. अभी आप  अमेरिका और मिस्र हो कर आए हैं. अमेरिका में जिस तरीके से आपने चर्चा की और जो समझौते हुए वो भारत और अमेरिका के रिश्तों को आज एक नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. आपने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. आप पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने का अवसर मिला इसके लिए हमें आपके नेतृत्व पर गर्व है. 


PM Modi in Bhopal: 'बीजेपी वाले AC में रहकर पार्टी नहीं चलाते, न ही फतवे जारी करते', कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी