'पीएम मोदी और अमित शाह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आएं, लेकिन...', कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ का तंज
Congress: कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ बोले- भारत जोड़ो यात्रा में कई सवालों का जवाब मिल रहा है. क्यों देश में साढ़े 400 रुपये का सिलेंडर 1100 रुपये में मिल रहा है? क्यों पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं?
Bharat jodo yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में एंट्री के 5वें दिन होशियारपुर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भीड़ में अन्य तबके के लोग भी शामिल हुए. अब तक कई दूसरे दलों के नेता भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ कदम-ताल कर चुके हैं. राहुल का कहना है कि बीजेपी के लोग भी भारत जोड़ो यात्रा में आ रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) ने कहा कि हम इस यात्रा में मोदीजी को भी इनवाइट करना चाहते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता बोले- मोदीजी आइए, शाह को भी लाइए
गौरव वल्लभ ने कहा कि बीजेपी (BJP) के ऑफिशियल कार्यकर्ता इस यात्रा से जुड़े हैं. गौरव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) और केंद्रीय मंत्री अमित शाह का नाम लेकर उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. सोमवार, 16 जनवरी को एबीपी अनकट के प्रोग्राम में कांग्रेस स्पोक्सपर्सन गौरव वल्लभ ने कहा, ''मोदीजी आप भी आइए, अमित शाह साहब को भी लाइए. हमें खुशी होगी. हां, लेकिन तिरंगा झंडा पकड़ना पड़ेगा. आरएसएस का झंडा नहीं.''
'भारत जोड़ो यात्रा का मकसद पूरा हो गया'
इसके बाद कांग्रेस स्पोक्सपर्सन गौरव वल्लभ ने कहा कि हमारी "भारत जोड़ो यात्रा" का मकसद पूरा हो रहा है. जिस तरह से लोग जुड़ रहे हैं...विभिन्न मजहब, विभिन्न रंग, विभिन्न राज्य, विभिन्न जेंडर जिस तरह से इसमें जुड़ रहे हैं..मुझे लगता है इस यात्रा का मकसद पूरा हो गया है."
'इस यात्रा में खोजा रहा कई सवालों का जवाब'
गौरव ने कहा, ''हम तो इस नफरत की दुकान में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले लोग हैं. बीजेपी वालों को यह बात समझनी चाहिए.' इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आमजन को अपने कई सवालों का जवाब "भारत जोड़ो यात्रा" में मिल रहा है. क्यों देश में साढ़े 400 रुपये का सिलेंडर 1100 रुपये में मिल रहा है? क्यों पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं? ऐसे सवालों का जवाब इस यात्रा में खोजा जा रहा है.
गौरव ने कहा, ''मैंने कांग्रेस पार्टी आइडियोलॉजी के कारण ज्वॉइन की है. और तब ज्वॉइन की जब कांग्रेस पार्टी के इतिहास में सबके कम सांसद बचे थे.''
यह भी पढ़ें: PM मोदी के मेगा रोड शो के बाद शुरू होगी BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, बढ़ सकता है जेपी नड्डा का कार्यकाल