अहमदाबाद: गुजरात निगम चुनाव में कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है. कुल 576 सीटों में कांग्रेस मात्र 55 सीट जीत सकी. यही नहीं सूरत में पार्टी खाता खोलने में भी नाकामयाब रही. यहां बीजेपी के सामने आम आदमी पार्टी (आप) मुख्य विपक्षी बनकर उभरी है. आप 27 सीटों पर जीती है.


कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा है कि हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को सड़क पर संघर्ष करना होगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''एक बार फिर कहता हूं की गुजरात की जनता बीजेपी से परेशान है लेकिन हमारे नेताओं एवं कार्यकर्ता को रोड पर संघर्ष करना होगा. लड़ेंगे और जीतेंगे.''





उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''सुरेंद्रनगर ज़िले के दसाडा ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. निकाय चुनाव पंचायत राज व्यवस्था को मज़बूत बनाता है लेकिन बीजेपी ने पंचायती राज को ख़त्म करने का काम किया है. कांग्रेस गांवों को एवं गांवों की व्यवस्थाओं को मज़बूत बनाएंगी.''


राज्य के छह नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर के 576 सीटों के लिये मतदान 21 फरवरी को हुआ था. अहमदाबाद की 192 सीटों में से 159 सीटों पर जीत दर्ज की है. राजकोट की 72 सीटों में से बीजेपी ने 68, जामनगर की 64 सीटों में से 50, भावनगर की 52 सीटों में से 44, वड़ोदरा की 76 सीटों में से 69 और सूरत की 120 सीटों में से 93 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.


वहीं कांग्रेस अहमदाबाद में 25, राजकोट में चार, जामनगर में 11, भावनगर में आठ और वड़ोदरा में सात सीटें जीती है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM अहमदाबाद में सात सीटें जीती है. AIMIM गुजरात में पहली बार निगम के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे. 2016 के निगम चुनाव में बीजेपी कुल 389 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस 176 सीटें जीती थी. इसबा के चुनाव में बीजेपी 483 सीटों पर जीत दर्ज की है.


गुजरात निगम चुनाव रिजल्ट: बीजेपी की बड़ी जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात