(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP छोड़कर आए जगदीश शेट्टार को कांग्रेस का तोहफा, पार्टी ने उठाया ये कदम
Karnataka Congress: कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जगदीश शेट्टार, तिप्पनप्पा कामाकनूर और एन.एस. बोसेराजू को उम्मीदवार बनाया है.
Karnataka Legislative Council Bye-Election: बीजेपी से कांग्रेस में (Congress) आए कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) को पार्टी ने तोहफा दिया है. कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जगदीश शेट्टार, तिप्पनप्पा कामाकनूर (Tippannappa Kamaknoor) और एन.एस. बोसेराजू (N.S. Boseraju) को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने सोमवार (19 जून) को एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के रूप में जगदीश शेट्टार, तिप्पनप्पा कामाकनूर और एन.एस. बोसेराजू की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
विधानसभा चुनाव हार गए थे शेट्टार
कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार विधानसभा चुनाव हार गए थे. बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट देने के इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था. कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में 224 में से 135 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी को केवल 66 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं एचडी कुमारस्वामी की जेडीएस के खाते में 19 सीटें गई थीं.
क्यों हो रहे कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव?
कर्नाटक विधान परिषद की तीन सीटों पर 30 जून को उपचुनाव होवा है. ये सीटें हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सदस्यों (बाबूराव चिंचनसुर, आर शंकर और लक्ष्मण सावदी) के इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं. बाबूराव चिंचनसुर, आर शंकर और लक्ष्मण सावदी ने कर्नाटक विधानसभा का चुनाव लड़ा था.
हालांकि इनमें से सिर्फ लक्ष्मण सावदी ने ही चुनाव जीता बाकी दोनों नेता हार गए थे. विधान परिषद के उपचुनाव के लिए 30 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और मतों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे होगी. इसमें विधानसभा के सदस्य हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें-