Congress On Jyotiraditya Scindia: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बीजेपी नेता के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जोरदार हमला बोला है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर बीजेपी सांसद केपी यादव (KP Yadav) की वीडियो शेयर करते हुए दावा कि वो ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साध रहे हैं. जयराम रमेश ने इस वीडियो पर रीट्वीट करते हुए लिखा, "गद्दारी का नतीजा- न घर के रहे न घाट के." 


मध्य प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया था कि बीजेपी सांसद केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए है कहा कि भीड़ में कुछ ऐसे मूर्ख भी होते हैं जिन्हें ये भी पता नहीं होता है कि हमें मंच पर बोलना क्या है. ये खुद को बुद्धिजीवी समझते हैं. 


क्या कह रहे हैं बीजेपी सांसद?


वीडियो में केपी यादव कह रहे हैं कि जिन्हें ये ही नहीं पता है कि वो बीजेपी का हिस्सा हैं, केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. मंच पर केंद्रीय मंत्री बैठे हैं और चिल्ला चिल्लाकर कह रहे हो कि 2019 में हमसे गलती हुई थी. उनकी बुद्धि विवेक की मैं दाद देता हूं. 






"जहां थे वहीं रहकर संघर्ष करते"


यादव ने आगे कहा कि ये तो वही बात हुई कि आप जिस थाली में खा रहे हो, उसी में छेद कर रहे हो. यहां से 2019 में बीजेपी सांसद जीता है और आप कह रहे हो कि हमसे गलती हुई है. अगर उनको इतनी ही तकलीफ है तो जहां वो थे उन्हें वहीं रहना था. वो इतने ही जनप्रिय हैं तो जहां थे वहीं रहकर संघर्ष करते. फिर से मेरे सामने या जिसे भी मेरी पार्टी टिकट देती उसके खिलाफ चुनाव लड़ते और जीतते तो मैं मानता कि इनकी बात में दम है. 


ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था चुनाव


बता दें कि, केपी यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को मात दी थी. सिंधिया तब कांग्रेस में थे. वे 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. हाल ही में गुना संसदीय क्षेत्र के कोलारस में यादव समाज संवाद कार्यक्रम हुआ था जिसमें केपी यादव को बुलाया नहीं गया था. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. 


ये भी पढ़ें- 


Gyanvapi Case: 'औरंगजेब न क्रूर था और न ही...', ज्ञानवापी केस में काशी विश्वनाथ मंदिर का जिक्र कर कोर्ट में बोली मस्जिद कमेटी