Bharat Jodo Nyay Yatra in Uttar Pradesh: कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी आज (17 फरवरी) वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे. वाराणसी में राहुल गांधी रोड शो भी करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी पहुंच चुकी है. यूपी में यह यात्रा 8 दिनों तक चलेगी.
जयराम रमेश ने इस दौरान बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, पीएम मोदी धमकी की राजनीति करते हैं, वह प्रतिशोघ की राजनीति करते हैं. कांग्रेस वाले बीजेपी में चले जाते हैं तो नेक इंसान बन जाते हैं.
रायबरेली सीट से कोई बड़ा नाम ही लड़ेगा चुनाव
जयराम रमेश ने रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि कोई न कोई प्रभावशाली प्रत्याशी रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा. हालांकि अभी किसी का नाम यहां से तय नहीं हुआ है. दरअसल, सोनिया गांधी इस सीट से अभी तक सांसद हैं, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भी कर दिया है. ऐसे में यहां कांग्रेस को नए उम्मीदवार की तलाश करनी होगी.
कुछ इस तरह होगा रूट
जानकारी के अनुसार, भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पड़ाव आज (17 फरवरी) गोलगड्डा पहुंचेगी. राहुल गांधी यहां से खुली जीप में सवार होकर विशेश्वरगंज के रास्ते से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए निकलेंगे. यहां वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजा भी करेंगे. बताया जा रहा है कि वह बीच रास्ते में पैदल भी चलेंगे. कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव अन्नू ने बताया कि यह यात्रा ऐतिहासिक होगी. दरअसल, गोदौलिया से लक्सा, रथयात्रा, गुरुबाग होते हुए मंडुवाडीह के रास्ते पर अभी तक किसी भी कांग्रेसी नेता ने कोई यात्रा नहीं की है. राहुल गांधी पहले कांग्रेसी नेता होंगे जो इस रूट पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालेंगे.
ये भी पढ़ें
UP Politics: मायावती को बड़ा झटका! BJP में शामिल हो सकती हैं BSP सांसद, पार्टी में बगावत तेज