Bharat Jodo Yatra: 'भारत जोड़ो यात्रा चुनाव जिताओ यात्रा नहीं, गुजरात के नतीजों का कोई असर नहीं', बोले जयराम रमेश
Bharat Jodo Yatra:कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वोट शेयर में भारी गिरावट आई है. हम समीक्षा करेंगे.'
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार (10 दिसंबर) को दावा किया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों का कोई असर नहीं है क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा चुनाव जिताओ यात्रा नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव का नतीजा निराशाजनक जरूर था. हालांकि, जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि गुजरात में केंद्र और राज्य सरकार की मशीनरी का गलत इस्तेमाल किया गया और चुनाव प्रचार में बीजेपी की तरफ से एक बच्ची का इस्तेमाल किए जाने की कांग्रेस की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
उन्होंने कहा, गुजरात चुनाव हमारे लिए निराशाजनक जरूर है. 2017 में हमने खूब प्रयास किया और बीजेपी को 100 सीटें भी नहीं मिलीं और हमारे और बीजेपी के बीच में 24-25 सीटों का ही अंतर था. लेकिन इस बार हमें बहुत बड़ा धक्का लगा है. धक्का इसलिए लगा है, क्योंकि हम एक गठबंधन के साथ मुकाबला कर रहे थे, सिर्फ बीजेपी के साथ नहीं. बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम भी जुड़ी हुई थीं और आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम का कांग्रेस का वोट काटना ही एक मकसद था.
कांग्रेस के वोट शेयर में भारी गिरावट
जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस के वोट शेयर में भारी गिरावट आई है. ये 40 फीसदी से 27 फीसदी हुआ है, लेकिन मैं समझता हूं कि 27 फीसदी एक फाउंडेशन है. अगले पांच साल में एक चुनाव में 27 से 40 फीसदी पर जाना मुश्किल नहीं है."
उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम निराशाजनक है. आत्मचिंतन की जरूरत है. हमारे स्थानीय नेताओं को एकजुट होने की जरूरत है. हम समीक्षा करेंगे, विश्लेषण करेंगे और बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य वरिष्ठ नेता जानते हैं कि क्या कार्रवाई की जानी है. बीजेपी ने गुरुवार (8 दिसंबर) को गुजरात में 182 सदस्यीय सदन में 156 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जो 2017 की बीजेपी को मिली 99 सीटों की तुलना में बहुत अधिक है.
पीएम गुजरात के बारे में ही बात करते हैं
कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा, "गुजरात को छोड़कर मैं समझता हूं बीजेपी को ढिंढोरा पीटने के लिए कोई कारण नहीं है. प्रधानमंत्री गुजरात के बारे में ही बात करते हैं क्योंकि वो जनता का ध्यान हिमाचल प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार के नतीजे से और कहीं ले जाना चाहते है."
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का चुनाव परिणाम कांग्रेस पार्टी के लिए एक बूस्टर डोज के माफिक है क्योंकि हमें हिमाचल में स्पष्ट बहुमत मिला है.
राजस्थान में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है
भारत जोड़ो यात्रा के बारे में रमेश ने कहा कि यात्रा शनिवार (10 दिसंबर) को अपने 94वें दिन में प्रवेश कर चुकी इसे राजस्थान में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. सोनिया गांधी के रणथंभौर दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो लोग सार्वजनिक जीवन में हैं उनका भी निजी जीवन होता है.
कांग्रेस महासचिव ने बताया कि 12 दिसंबर को बूंदी में महिला शक्ति यात्रा निकाली जाएगी जिसमें राहुल गांधी के साथ महिला जनप्रतिनिधि, नेता और अन्य महिलाएं शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के भी इस यात्रा में शामिल होने की संभावना है.