Jairam Ramesh On Alliance With TMC: लोकसभा चुनाव 2024 के नजदीत आते-आते इंडिया गठबंधन पड़ी दरार अब धीरे-धीरे भरती जा रही है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा से सीट शेयरिंग पर बात बनने के बाद दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी पार्टी (आप) कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल में अभी भी पेंच फंसा हुआ है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) लगातार कह रही है कि वो गठबंधन नहीं करेगी.
जबकि कांग्रेस महासचिव जयरमेश ने कहा कि टीएमसी के साथ कांग्रेस की चर्चा चल रही है. ममता बनर्जी का कांग्रेस सम्मान करती है. उन्होंने कहा, "टीएमसी ने कहा है कि मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करना चाहती हूं. तृणमूल कांग्रेस औऱ हममें तू-तू, मै-मैं होती रहती है. हम ममता बनर्जी की इज्जत करते हैं. हमने ही उन्हें सांसद बनाया. नई पार्टी बनाई उसमें भी कांग्रेस है. भले ही अलग पार्टी उन्होंने बना ली हो लेकिन दिल से कांग्रेसी ही हैं."
'अंतिम रूप देने में लग रहा समय'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "समय लगा अंतिम रुप देने के लिए. बार बार यह कहा जाता था कि कांग्रेस पार्टी सुस्त है. हम विधानसभा के स्तर पर इन पार्टियों से जरुर लड़ रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर हम एक हैं. पलटी कुमार और आरएलडी को छोड़कर सभी 26 पार्टियां साथ में हैं. 14-15 मार्च को हमारी मुंबई में रैली होगी, हो सकता है कि वो ज्वाइंट रैली हो."
डेरेक ओ'ब्रायन ने क्या कहा था?
दरअसल, हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी और टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा था कि बंगाल में टीएमसी 42 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, "कुछ हफ्ते पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि टीएमसी बंगाल की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हम असम की कुछ सीटों और मेघालय की तुरा लोकसभा सीट पर भी मैदान में हैं. इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है."
ये भी पढ़ें: AAP-कांग्रेस में बन गई बात! जानें दिल्ली से गुजरात, हरियाणा से गोवा तक क्या हो सकता है सीट बंटवारे का फॉर्मूला