Jairam Ramesh Invites BJP Leaders: राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' अब दिल्ली पहुंच चुकी है. यात्रा आज यानी शनिवार (24 दिसंबर) की शाम करीब 4 बजे लाल किले पर पहुंचेगी, जिसके बाद 9 दिन का ब्रेक लिया जाएगा. नए साल में 3 जनवरी से यह यात्रा फिर शुरू होगी. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी नेताओं को भी यात्रा से जुड़ने का निमंत्रण दिया है.
जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी के साथ ही पूर्व उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू को भी यात्रा के साथ जुड़ने का निमंत्रण दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी की मजबूती को राजनाथ और नितिन गडकरी के लिए फायदेमंद बताया.
जयराम रमेश ने गडकरी-राजनाथ पर कसा तंज
बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए जयराम रमेश ने कहा, "मजबूत कांग्रेस से गडकरी और राजनाथ सिंह को फायदा होगा." उन्होंने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम 'मजबूत कांग्रेस' होगा और एक मजबूत कांग्रेस गडकरी और राजनाथ सिंह के लिए फायदेमंद होगी." उन्होंने ने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा के जरिये वो नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं. अगर भाजपा के नेता भी भारत को एकजुट करने के लिए इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो उनका भी स्वागत है."
कांग्रेस नेता ने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए जो आने चाहें, सभी का स्वागत है. चाहे वो नितिन गडकरी हों, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हों या फिर पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हों. जो कोई भी भारत को एकजुट करने और नफरत से लड़ने में विश्वास रखता है, उसका इस यात्रा में शामिल होने के लिए पूरा-पूरा स्वागत है."
विपक्षी नेताओं को राहुल ने लिखी चिट्ठी
इससे पहले कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बताया था कि राहुल गांधी ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखकर भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. मणिकम टैगोर ने बताया, "कई सांसदों ने यात्रा में शामिल होने के लिए अपनी इच्छा जताई है." इसके बाद जयराम रमेश ने भी बीजेपी नेताओं को निमंत्रण दिया है.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: दिल्ली पहुंचते ही मां सोनिया गांधी से गले लगकर लिपट गए राहुल गांधी, सामने आईं ये खूबसूरत तस्वीरें