कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश बोले- कैसे भी करें, लेकिन पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे को हल करना ही होगा
जयराम रमेश ने पार्टी और लीडरशिप को लेकर कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा- पार्टी में किसी भी नेता के पास जादुई छड़ी नहीं है. पार्टी को रास्ते पर लाना और सही नेतृत्व देना पार्टी के सभी नेताओं की सामूहिक कोशिश होती है.पिछले साल पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और हाल ही में जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेतृत्व पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं.
![कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश बोले- कैसे भी करें, लेकिन पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे को हल करना ही होगा Congress Leader Jairam Ramesh says Must Solve Leadership Issue One Way Or Another कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश बोले- कैसे भी करें, लेकिन पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे को हल करना ही होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/18/dabbf5630ee836ad7d7edcb4e0b883b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. जयराम रमेश ने कहा है कि चाहे कोई भी तरीका हो, लेकिन अब हमें पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे को हल करना ही होगा. उन्होंने कहा कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार हुई. अब हमें अपने घर को दुरुस्त करना होगा.
पार्टी में किसी नेता के पास जादुई छड़ी नहीं- जयराम रमेश
एनडीटीवी से बातचीत में जयराम रमेश ने पार्टी और लीडरशिप को लेकर कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा, ‘’पार्टी में किसी भी नेता के पास जादुई छड़ी नहीं है. पार्टी को रास्ते पर लाना और सही नेतृत्व देना पार्टी के सभी नेताओं की सामूहिक कोशिश होती है.’’ जयराम ने यह भी कहा कि अगले लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को समान विचारधारा वाले दलों के साथ आम सहमति बनाने होगी.’’
सिंधिया-जितिन के पार्टी छोड़ने पर क्या बोले जयराम रमेश
पिछले साल पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और हाल ही में जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेतृत्व पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं. इसको लेकर जयराम रमेश ने कहा, ‘’जिन युवा नेताओं ने पार्टी छोड़ी है, उन्हें जन्म से विशेषाधिकार मिले हैं और पार्टी की ओर से अच्छे पद मिले, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि आज हजारों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें-
संसदीय समिति ने आज Twitter के अधिकारियों को बुलाया, सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर होंगे सवाल जवाब
Petrol Diesel Prices: भोपाल में पेट्रोल का दाम 105 के पार, जानिए अपने शहर में आज का रेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)