'गुलाम' कहे जाने पर खफा हुए गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेश को भेजा मानहानि का नोटिस
Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस नेता जयराम रमेश को गुलाम नबी आजाद ने कानूनी नोटिस भेजा है. जयराम रमेश ने कहा था कि गुलाम नबी आजाद की पार्टी अब डिसअपियरिंग आजाद पार्टी बन गई है.
Congress: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को लेकर तंज कसा था. इसको लेकर गुलाम नबी आजाद ने मानहानिकारक टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजा है. आजाद ने 'गुलाम' कहने पर कांग्रेस नेता को नोटिस दिया है. इसके साथ ही पूर्व एमएलसी नरेश गुप्ता ने जयराम रमेश के खिलाफ मानहानि का दावा किया. नरेश गुप्ता ने कहा कि भारत जोड़ा यात्रा के दौरान रमेश ने गुलाम नबी आजाद के खिलाफ टिप्पणी की थी जिसको लेकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. नरेश गुप्ता ने कहा कि अभी नोटिस भेजा गया है और जल्द ही भद्रवाह कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
जयराम रमेश ने कहा था कि गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी अब डिसअपियरिंग आजाद पार्टी (Disappearing Azad Party) बन गई है. कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीएपी को हाल ही में कई लोगों ने छोड़ दिया था. उन्होंने यह बात इंडियन यूथ कांग्रेस के नेता जहां जहांजेब सिरवाल के एक ट्वीट पर कही थी. सिरवाल ने ट्वीट करके डीएपी के नेताओं चौधरी निजामुद्दीन और चौधरी गुलजार अहमद का पार्टी से इस्तीफा पत्र को दिखाया था, जिस पर उन्होंने लिखा था कि मेलबर्न के बाद डीएपी की पिच पर सबसे तेजी से सबसे ज्यादा विकेट गिरे हैं.
17 लोगों ने पार्टी छोड़ दी थी गुलाम नबी आजाद की पार्टी
सिरवाल के इस ट्वीट पर जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया करते हुए फिर से ट्वीट किया, "Disappearing Azad Party". कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर में गुलाम नबी आजाद की पार्टी के 17 लोगों ने पार्टी छोड़ दी थी. इनमें पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद, पीरजादा मोहम्मद सईद भी शामिल थे. ये सारे लोग DAP छोड़कर एक बार फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस में फिर से आने बाद के पार्टी ने इनका स्वागत किया था और कहा था कि सभी नेता पार्टी से '2 महीनों की छुट्टी' पर थे.
ये भी पढ़ें- IPL में मौका दिलाने के नाम पर ठगे 5 लाख रुपये, आरोपी के तलाश में जुटी साइबर सेल