Bharat Jodo Yatra News: सीबीआई ने गुरुवार (12 जनवरी) को भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के परिसरों पर छापेमारी की. उनके दिल्ली और जयपुर में स्थित परिसरों पर ये रेड की गई. इसपर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने की वजह से सीबीआई ने पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम (Arvind Mayaram) के खिलाफ कार्रवाई की है.
पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह दावा भी किया कि यह मोदी सरकार की 'डराने, धमकाने और बदनाम करने ' की नीति के तहत हो रहा है और यह एक 'डरपोक की सोच' है. उन्होंने ट्वीट किया, "रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर (रघुराम राजन) 'भारत जोड़ो यात्रा ' में शामिल हुए तो बीजेपी ने उन पर हमला किया. एक पूर्व सेना प्रमुख (दीपक कपूर) शामिल हुए तो बीजेपी ने उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया. अब पूर्व वित्त सचिव यात्रा में शामिल हुए तो सीबीआई ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया."
"ये मोदी सरकार की एफडीआई नीति"
जयराम रमेश ने दावा किया, "मोदी की एफडीआई नीति- फियर (डराना), डिफामेशन (बदनाम करना) और इंटीमिडेशन (धमकाना) काम कर रही है. यह एक डरपोक की सोच है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा जारी रहेगी." दरअसल, कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में अरविंद मायाराम को राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करते देखा गया था.
सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि ब्रिटेन की कंपनी डी ला रुए इंटरनेशनल लिमिटेड और वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए आपराधिक साजिश रची. फिलहाल सीबीआई ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और अब तक कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है.
पूर्व वित्त सचिव पर लगे ये आरोप
एजेंसी ने आरोप लगाया कि वित्त सचिव के रूप में मायाराम ने रंग बदलने वाले विशेष सुरक्षा धागों की आपूर्ति के लिए कंपनी के साथ खत्म हो चुके अनुबंध को अवैध तरीके से तीन साल के लिए बढ़ा दिया और इसके लिए गृह मंत्रालय से कोई अनिवार्य सुरक्षा मंजूरी नहीं ली गयी या तत्कालीन वित्त मंत्री को सूचित नहीं किया गया. अरविंद मायाराम (Arvind Mayaram) ने 2012-14 के दौरान भारत के वित्त सचिव के रूप में काम किया था. वे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के ठिकानों पर CBI की रेड, भ्रष्टाचार का है आरोप