(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'बीजेपी और बीआरएस साथ हैं, क्योंकि पीएम मोदी ने...', जयराम रमेश ने एनसीपी की बगावत को लेकर कसा तंज
NCP Crisis: एनसीपी नेता अजित पवार पार्टी से बगावत करते हुए महाराष्ट्र की शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए थे. उनके इस विद्रोह के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी को घेर रही हैं.
Jairam Ramesh On BJP: महाराष्ट्र में एनसीपी (NCP) में पैदा हुए सियासी संकट के बाद बीजेपी (BJP) विपक्षी दलों के निशाने पर है. अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बीजेपी पर हमला बोला है. जयराम रमेश ने शनिवार (8 जुलाई) को ट्वीट कर कहा कि पीएम ने तेलंगाना की बीआरएस (BRS) सरकार को भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया है. इसलिए स्वाभाविक रूप से बीजेपी और बीआरएस एक साथ हैं.
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि याद रखें इस साल की शुरुआत में गृह मंत्री अमित शाह ने कॉनराड संगमा की मेघालय सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार कहा था. इसके बाद बीजेपी ने संगमा से गठबंधन कर लिया और निश्चित रूप से एक समय ऐसा भी था जब पीएम ने एनसीपी को स्वाभाविक रूप से भ्रष्ट पार्टी करार दिया था.
जयराम रमेश का बीजेपी पर निशाना
उन्होंने कहा कि मैंने 21 मार्च, 2023 को सीबीआई को एक पत्र लिखकर गृह मंत्री से उनकी ओर से लगाए गए बेहद गंभीर आरोपों पर पूछताछ करने का अनुरोध किया था. इस पर अभी तक कोई बात नहीं हुई है.
"बीजेपी की वॉशिंग मशीन ने काम किया शुरू"
इससे पहले भी जयराम रमेश ने बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि ये साफ है कि बीजेपी की वॉशिंग मशीन ने महाराष्ट्र में काम फिर से शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में जो नेता शामिल हुए हैं उनमें से कई पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. ईडी, सीबीआई उनके पीछे पड़ी थी, लेकिन अब उनको क्लीन चिट मिल गई है.
अजित पवार ने की बगावत
जयराम रमेश ने कहा था कि 23 जून को पटना में मिले विपक्षी दलों की अगली बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. कुछ भी हो मुंबई ऑपरेशन ने विपक्ष के संकल्प को मजबूत किया है. बता दें कि, महाराष्ट्र में एनसीपी में हुई बगावत को लेकर विपक्षी नेता लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. एनसीपी नेता अजित पवार 2 जुलाई को कई विधायकों को साथ लेकर बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए थे. उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें-