Jairam Writes to JP Nadda: कांग्रेस (Congress) नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर फैलाए गए झूठ को लेकर बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने माफीनामा जारी करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उचित कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी. उन्होंने इस पत्र में लिखा है कि बीजेपी के कई सहयोगियों ने एसएफआई हिंसा (SFI Violence) के बारे में केरल (Kerala) में राहुल गांधी की टिप्पणियों पर जानबूझकर मनगढ़ंत और विकृत रिपोर्ट साझा की है और माफी की मांग की है.
जयराम रमेश ने कहा कि नड्डा को उन सहयोगियों की ओर से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने सच्चाई को तोड़ मरोड़ कर पेश किया और लापरवाही दिखाई. जयराम रमेश का कहना है कि वीडियो में राहुल गांधी कांग्रेस के वायनाड कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना का जिक्र कर रहे थे जबकि चैनल ने इसमें कांटछांट कर उसको उदयपुर की घटना से जोड़कर दिखा दिया.
इन बीजेपी नेताओं पर लगाया आरोप
वहीं कांग्रेस की ओर से लिखे पत्र में कई बीजेपी नेताओं को नाम लेते हुए आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने बिना सत्यापन किए सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश की ओर से लिखे पत्र में कहा गया कि आपकी पार्टी के कई सहयोगियों, जिनमें राज्यवर्धन राठौर, सुब्रत पाठक, कमलेश सैनी और अन्य शामिल हैं, उन्होंने बड़े उत्साहपूर्वक और कोई सत्यापन किए बिना जानबूझकर इस मनगढ़ंत और विकृत रिपोर्ट को सोशिल मीडिया पर प्रकाशित और शेयर किया. मेरी पार्टी के सहयोगियों द्वारा यह चेतावनी दिए जाने के बावजूद कि उक्त क्लिप दुर्भावनापूर्ण रूप से झूठी और भ्रामक है.
माफीनामा जारी नहीं होने पर होगी कानूनी कार्रवाई
जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पत्र के जरिए कहा कि मूल प्रसारणकर्ता चैनल के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई (Legal Action) शुरू कर दी है. आशा करते हैं कि आप और आपकी पार्टी के सहयोगी इस तरह के झूठ फैलाना बंद करेंगे और ऐसी हरकतों से बाज आएंगे. इसके अतिरिक्त, मुझे आशा है कि आप अपने उन सहयोगियों की ओर से तुरंत उचित माफीनामा (Apology) जारी करेंगे, जिन्होंने सच्चाई का इस तरह से घोर अपमान किया है. इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) की ओर से भी चेतावनी दी गई कि अगर यह माफीनामा आज जारी नहीं किया जाता तो हम आपकी पार्टी और उसके उन नेताओं के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो इस तरह के गैर-जिम्मेदार और आपराधिक तरीके से सोशल मीडिया (Social Media) का दुरुपयोग करने पर जोर देते हैं.
ये भी पढ़ें: Udaipur Murder: कन्हैया लाल के हत्यारे रियाज के साथ तस्वीरों पर गुलाब चंद कटारिया ने दी सफाई, जानिए क्या कुछ बोले
ये भी पढ़ें: Udaipur Case: कांग्रेस का बड़ा आरोप, कन्हैयालाल हत्याकांड में आरोपी रियाज अटारी के बीजेपी नेताओं से संबंध