Kanhaiya Kumar in Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने हिंदुत्व को लेकर बयान दिया है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. शुक्रवार (11 नवंबर) को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि हिंदुत्व (Hindutva) कोई 'फेयर एंड लवली' क्रीम (Fair and Lovely Cream) नहीं है कि जब सर्दी आएगी तो होंठों के लिए और पैरों के लिए दूसरी क्रीम होगी.


कन्हैया कुमार ने कहा, "हिंदुत्व एक उचित विचारधारा है, एक राजनीतिक विचारधारा है. अगर आप सावरकर को पढ़ेंगे जो यहां महाराष्ट्र में पैदा हुए थे, तो आप समझ जाएंगे. आज व्हाट्सएप पर जो प्रसारित किया जा रहा है वह सॉफ्ट हिंदुत्व और हार्ड हिंदुत्व है...जहर जहर होता है, चाहे वो सांप के बच्चे का हो चाहे एक वयस्क सांप का हो." 


क्या कहा कन्हैया कुमार ने?


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पहुंची है जहां कन्हैया कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, "कृपया, हिंदू धर्म का अपमान न करें. कोई भी विचारधारा जो धर्म के नाम का उपयोग करती है और लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करती है, वह धर्म बिल्कुल नहीं है. क्योंकि किसी भी धर्म का उद्देश्य मानव मन की मुक्ति है."


 






"हमारी धारणा दूषित हो चुकी है"


सवाल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के मंदिरों में जाने को लेकर था. जिस पर कन्हैया कुमार ने जवाब देते हुए कहा, "आपके चश्मे में कितनी शक्ति है?" कन्हैया ने रिपोर्टर से पूछा और कहा कि उनका मतलब सवाल का मजाक उड़ाना नहीं था. कन्हैया ने कहा, "देखिए, यह आंखों की समस्या है, लेकिन आजकल हमारी धारणा भी दूषित हो रही है ताकि हम सच्चाई को न देख सकें."


"मंदिर जाने पर चर्चा हुई गुरुद्वारे में जाने पर नहीं"


कन्हैया कुमार ने कहा, "जब मैं केरल के एक मंदिर में गया, तो लोगों ने इसके बारे में बात की, लेकिन जब मैं एक गुरुद्वारे में गया तो किसी ने कुछ नहीं कहा. यह भारत के राजनीतिक विमर्श की धुरी है जहां से यह सवाल आता है. राहुल जी मंदिरों, चर्चों, मस्जिदों में गए, उनकी यात्रा पर स्कूल, कॉलेज और कारखाने में भी पहुंची. हमारे लिए, ये सभी स्थान पवित्र हैं क्योंकि यहां लोगों को उनकी जीविका मिलती है, हम यात्री हैं और सड़क ही हमारे लिए बहुत पवित्र है."


"हम हिन्दू-मुस्लिम के जाल में नहीं फंसेंगे"


कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "मुस्लिम लीग (Muslim League) ने कहा कि हिंदू (Hindu) और मुसलमान (Musalman) एक साथ नहीं रह सकते, हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ने भी यही कहा. फिर उन्होंने गठबंधन कैसे किया?" कन्हैया ने कहा, "पीएम मोदी (PM Modi) सही थे. फर्क सिर्फ पोशाक में है, जहर वही है. वे लोगों को उसी तरह बांट रहे हैं. हम इस जाल में नहीं फंसेंगे"


यह भी पढ़ेंः


ABP C-Voter Survey: पीएम मोदी को सीधा टार्गेट करने से विपक्ष को होगा उल्टा नुकसान? सर्वे में लोगों ने किया खुलासा