नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तर भारत और दक्षिण भारत वाले बयान पर विरोधी तो विरोधी उनकी पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने भी सवाल उठाए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने कहा कि हमें मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए. चाहे वो उत्तर से हो या दक्षिण से. वोटर्स समझदार होते हैं.
उन्होंने कहा, ''बंटवारे की राजनीति तो बीजेपी करती है. मतदाता चाहे उत्तर भारत का हो या फिर दक्षिण भारत का सभी मतदाताओं को वोट देने की समझ है. मैं कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. मतदाता कहीं का भी हो उसे इज्जत देनी चाहिए.''
राहुल गांधी ने तिरुवनंतपुरम में एक सभा को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा था, ‘‘पहले 15 वर्षों के लिए मैं उत्तर (भारत) से सांसद था. मुझे एक अलग प्रकार की राजनीति की आदत हो गई थी. केरल आने पर मुझे अलग तरह का अनुभव हुआ क्योंकि मैंने अचानक पाया कि लोग मुद्दों में रुचि रखते हैं और न केवल सतही तौर पर बल्कि मुद्दों में विस्तार से जाते हैं.’’
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने उनके बयान को उत्तर भारतीयों के खिलाफ बताया है. बीजेपी ने कहा कि वह अवसरवादी हैं जबकि उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में अमेठी से कई चुनाव जीते हैं.
आज ही केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी जब पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में जाते हैं तो ताजी हवा की बात करते हैं और कहते हैं कि केरल का वातावरण उत्तर से अलग है.
उन्होंने कहा, ‘‘आपकी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और आप देश के वातावरण को लेकर भेदभाव कर रहे हैं. यह निश्चित तौर पर आपकी जिम्मेदारी के स्तर पर सवाल उठाता है.’’
पीएम मोदी बोले- सरकारी कंपनियों को केवल इसलिए नहीं चलाया जाना चाहिए कि वे विरासत में मिली हैं