कपिल सिब्बल के घर विपक्षी नेताओं को डिनर, ABP News से हाल में बोले थे- 2024 में मोदी को रोकने के लिए विपक्ष को साथ लाने का करूंगा प्रयास
कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने अपने जन्मदिन के मौके पर कई विपक्षी नेताओं को डिनर पर बुलाया है. इस डिनर में कांग्रेस के नेता भी शामिल होंगे.
नई दिल्लीः अपने 73 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने विपक्ष के बड़े नेताओं को आज अपने घर पर डिनर पर बुलाया है. इस डिनर में शरद पवार, लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, उमर अब्दुल्ला और डेरेक ओब्रायन जैसे नेताओं समेत कांग्रेस के भी कई नेता शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस नेताओं में आनंद शर्मा, शशि थरूर जैसे वो नेता भी शामिल होंगे जो कांग्रेस की G-23 गुट के सदस्य रहे हैं.
गौरतलब है कि हाल हीं में पेगासस जासूसी मामले पर ABP News से Exclusive इंटरव्यू में कपिल सिब्बल ने कहा था कि वक्त आ गया है कि 2024 में मोदी को रोकने के लिए समूचे विपक्ष को साथ आना चाहिए.
सिब्बल ने साथ हीं ABP News से ये भी कहा था कि विपक्ष के उन दलों को भी साथ आना चाहिए जिन्होंने किसी भी वजह से दूरी बना ली थी और इसके लिए मैं स्वयं प्रयास करूंग. जन्मदिन के उपलक्ष्य में कपिल सिब्बल के डिनर को इसी संदर्भ में देखा जा सकता है.
यहां गौर करनेवाली बात ये है कि हाल हीं में खुद राहुल गांधी ने विपक्षी दलों को ब्रेकफास्ट बैठक पर बुलाया था जिसमें 2024 के लिए साथ आने पर सहमति बनी थी, ऐसे में सिब्बल के इस डिनर से खुद उनके पार्टी नेतृत्व को आपत्ति भी हो सकती है.
सिब्बल का ये डिनर G-23 द्वारा लिखे उस खत के भी एक साल बाद हो रहा है जिसमें पार्टी में मूलभूत परिवर्तन और स्थाई अध्यक्ष बनाने की मांग उठाई गई थी. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सिब्बल की ओर से आयोजित डिनर में कौन कौन नेता शामिल होंगे.