Subodh Kant Sahay Controversial Remark: कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर की विवादित टिप्पणी, बीजेपी ने किया तीखा पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता (BJP Spokesperson) सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने करीब 80 बार प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणियां की है.
Subodh Kant Sahay Controversial Remark On PM Modi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी किए जाने के लिए सोमवार को विपक्षी पार्टी को आड़े हाथों लिया और दावा किया कि उनके खिलाफ उसकी नफरत जितनी बढ़ती है, जनता की उनके (मोदी) प्रति मोहब्बत उतनी ही बढ़ती जाती है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस के नेताओं द्वारा पूर्व में कई अवसरों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए सवाल उठाया कि क्या उसने आज तक कभी किसी नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने करीब 80 बार प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणियां की है. उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि भारत के राजनीतिक इतिहास में भाषाई मर्यादा को न्यूनतम स्तर पर ले जाने की शुरुआत आज से 15 साल पहले हुई थी जब 2007 में सोनिया गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘मौत के सौदागर’ जैसे भर्त्सना योग्य शब्द का इस्तेमाल किया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने की थी विवादित टिप्पणी
बीजेपी प्रवक्ता की यह टिप्पणी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर राजधानी दिल्ली में की गई एक विवादित टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब के रूप में आई. सहाय ने पार्टी की ओर से आयोजित एक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी से आंख में आंख डालकर बात करने वाला कोई व्यक्ति है तो वह राहुल गांधी हैं. मोदी उनको गीदड़ भभकी से डराना चाहते हैं.
हालांकि कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा करते हुए कहा कि वह मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से लड़ती रहेगी, लेकिन प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी से सहमत नहीं है. त्रिवेदी ने कहा कि सुबोध कांत सहाय का बयान कहीं ना कहीं उसी मानसिकता का प्रतीक है, जिसके तहत पूर्व में उसके कई नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की.
क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी?
सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि वह कितने भी निचले स्तर पर जाते रहे... प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का देश के प्रति कार्य करने का संकल्प और दृढ़ होता जाता है...पिछले 15 वर्षों में उत्तरोत्तर देश की जनता का आशीर्वाद हमें मिलता रहा है. आपकी नफरत मोदी जी के प्रति जितनी बढ़ती है, जनता की मोहब्बत मोदी जी के प्रति उतनी ही बढ़ती रहती है.
Maharashtra: सांगली में एक ही घर से मिली 9 लोगों की लाश, पुलिस ने जताया सुसाइड का शक