खड़गे के 'मोहर्रम में नाचेंगे' वाले बयान पर बवाल, BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने कहा- राजस्थान में नहीं रखने देंगे कदम
Mallikarjun Kharge Muharram Remark: भाजपा नेता आरोप लगाया कि खड़गे इस तरीके के बयान देकर अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम कर रहें हैं.
Mallikarjun Kharge Muharram Remark: कांग्रेस अध्यक्ष पद के सबसे बड़े दावेदार मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान पर बवाल मचा है. इस बयान में खड़गे ने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा था कि ‘बकरीद में बचेंगे, तो मोहर्रम में नाचेंगे’... अब राजस्थान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने खड़गे के इस बयान की निंदा की है, साथ ही कहा है कि ये बयान अल्पसंख्यक समाज को झकझोर देने वाला है. इतना ही नहीं अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से कहा गया है कि जब तक खड़गे अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं, उन्हें राजस्थान की धरती पर कदम नहीं रखने देंगे.
इस मामले पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने कहा, ‘‘हमेशा भाजपा को सांप्रदायिकता के मुद्दों पर कठघरे में खड़ी करने वाली कांग्रेस बताए कि उनके वरिष्ठ नेता ने इस तरीके का बयान क्यों दिया? यह लोग जहां भी जाते हैं, अपनी सुविधानुसार सत्ता प्राप्त करने के लिए बयान देते रहते हैं.’’
खड़गे से माफी मांगने की मांग
उन्होंने आगे कहा, ‘‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे को पता होना चाहिए कि मोहर्रम में नाचते नहीं, बल्कि हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की दी गई शहादत (कुर्बानी) को लेकर शहादत दिवस के रूप में इस दिन को मनाया जाता है, यह खुशी का नहीं बल्कि गम का मौका है.’’
भाजपा नेता आरोप लगाया कि खड़गे इस तरीके के बयान देकर अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम कर रहें हैं. खान ने कहा कि खड़गे को बयान दिये 24 घंटे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई माफी नहीं मांगी गई है. मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती ने कहा कि खड़गे जब तक इस बयान पर माफी नहीं मांगेगे, तब तक उन्हें राजस्थान की धरती पर कदम नहीं रखने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा 16 व 17 अक्टूबर को प्रदेशभर में मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन करेगा.
इससे पहले बीजेपी के कुछ और नेताओं ने भी खड़गे के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था. बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था कि कांग्रेस और राहुल गांधी को सोचने की जरूरत है कि उनके अध्यक्ष पद का उम्मीदवार इस तरह की बातें कर रहा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की स्थिति को लेकर भी तंज कसा था.
ये भी पढ़ें - बीजेपी के बाद अब 'मिशन हिमाचल' में जुटी कांग्रेस, प्रियंका की आज सोलन में रैली, जानें क्या है पार्टी के सामने 5 चुनौतियां